सीएम की घोषणा के बावजूद नहीं बनी सड़क

0
559

उत्तरकाशी जिले में भटवाड़ी ब्लॉक के गमदिड़ गांव के ग्रामीणों द्वारा प्रस्तावित मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरt कराने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देते हुआ कहा कि लोनिवि निर्माण कार्य में देरी कर रहा है, जिससे उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा और सर्वे होने के बावजूद अभी तक तीन किलोमीटर मार्ग नहीं बन पाया है। ग्रामीणों ने जल्द काम शुरू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के पास स्थित गमदिड़ गांव तक आजतक सड़क नहीं बन पाई है। जिस कारण ग्रामीणों को मुख्य मार्ग तक आने के लिए तीन किमी के कच्चे रास्ते पर पैदल सफर करना पड़ता है। इसी वज‌ह से, वर्ष 2015 में म‌हिपाल सिंह की गर्भवती पत्नी को समय से अस्पताल न पहुंचा पाने के चलते उसकी मौत हो गई थी। हालात ये हैं कि बरसात के मौसम के बाद तो इस मार्ग में पैदल चलना भी मुशकिल हो जाता है।
गांव के रितुराज राणा ने बताया कि 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने गांव के लिए मोटर मार्ग निर्माण कार्य कराने की घोषणा की थी। जिसके बाद लोनिवि द्वारा सड़क का सर्वे भी किया गया था लेकिन उसके बाद से कोई कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही और राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है, जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर जल्द ही इस मार्ग का निर्माण शुरू नहीं कराया गया तो ग्रामीणों को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में अखिलेश नेगी, अवतार सिंह, जयेंद्र सिंह, प्रकाशी देवी, प्रभा देवी, रणवीर पंवार आदि शामिल हैं।