साधु की हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार

0
2722
arrested for murder of saint

गोपेश्वर। चमोली जिले के विकास खंड गैरसैंण के सिलंगी गांव के पास सोमवार को नदी किनारे झाड़ियों में एक साधु का शव बरामद किया गया। ग्रामीणों की निशानदेही पर गांव के एक युवक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार सोमवार को सिलंगी के लोगों ने सूचना दी कि गांव के पास नदी किनारे झाड़ियों में एक शव पड़ा हुआ है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की गई तो पता चला कि मृतक साधु तीन-चार दिन से गांव के ही एक युवक सतीश के साथ देखा गया। सतीश नशेड़ी प्रवृत्ति का है। जिसकी अभी तक शादी नहीं हुई है। उसकी मां उसके साथ नहीं रहती है। पुलिस ने घटना के साक्ष्य एकत्र कर आरोपी को खोजने का कार्य शुरू किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जगह-जगह दबिश देकर देर शाम को आरोपी सतीश चंद्र को गैरसैंण के गडोली गांव के पास गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह चरस, भांग पीने का आदी है और घर में अकेला ही रहता है। तीन दिन पूर्व गांव में एक बाबा आया था उसे वह अपने घर ले गया। बाबा ने अपना नाम विष्णुनाथ बताया था। रविवार रात्रि में दोनों ने घर में बैठक कर शराब पी और उसके बाद भांग पी। नशे की हालत में दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और मैंने बाबा को चिमटे व डंडे पीटा जिससे बाबा की मौत हो गई। रात को ही उसने बाबा के शव को नदी किनारे झाड़ियों में छिपा दिया था। पुलिस टीम ने अभियुक्त की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त चिमटा, डंडा एवं अभियुक्त के घटना के समय पहने खून से सने कपड़े बरामद किये गये हैं। बाबा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया है