जन शिकायत शिविर में उठी आल वेदर रोड से बेघर होने की समस्या

0
677

गोपेश्वर। चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर में प्रत्येक सोमवार को लगने वाले जन शिकायत निवारण शिविर में नंदप्रयाग अनुसूचित जाति बस्ती के लोगों ने आॅल वेदर रोड में उनकी भूमि व भवन अधिग्रहण किये जाने की शिकायत करते हुए कहा कि उनके पास इसके अलावा कहीं कोई और भूमि नहीं है, ऐसे में बस्ती के लोग भूमिहीन होने के साथ ही बेघर भी हो जायेंगे।
सोमवार को जिला सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी एवं एसडीएम चमोली परमानंद की अध्यक्षता में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की 11 शिकायतें दर्ज की गई। सभी समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण किया गया।
शिविर में नंदप्रयाग अनुसूचित जाति बस्ती निवासी गणेश राय, नंदू राय, दिनेश राय, प्रेम राय, प्रहलाद राय आदि ने आॅल वेदर रोड निर्माण के लिए उनकी भूमि एवं आवासीय भवन अधिग्रहण किये जाने की समस्या दर्ज की। उन्होंने बताया कि बस्ती के लोगों के पास अन्यत्र कहीं भूमि व आवास नहीं है। आॅल वेदर रोड निर्माण के लिए उनकी भूमि व आवास अधिग्रहण किये जाने से वे लोग भूमिहीन व बेघर हो जायेंगे। उन्होंने प्रभारी जिलाधिकारी से अनुसूचित जाति के लोगों को अन्यत्र कही भूमि देकर पुर्नवास कराने की मांग रखी। सेवानिवृत्त राजस्व उपनिरीक्षक नन्दन सिंह फर्स्वाण ने द्वितीय एसीपी के तहत ग्रेड वेतन का भुगतान, पुनरीक्षित पेंशन देय एरियर तथा उपार्जित अवकाश का भुगतान न किये जाने की शिकायत दर्ज करते हुए शीघ्र उनके देयकों का भुगतान करने की मांग प्रभारी जिलाधिकारी के समक्ष रखी। संस्कृत महाविद्यालय मडल के प्राचार्य डा. ओपी डिमरी ने महाविद्यालय के छात्रावास में सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की। बताया कि वर्षाकाल में अत्रिगंगा के प्रवाह से छात्रावास के नीचे की भूमि का निरंतर कटाव हो रहा है, जिससे छात्रावास को खतरा बना हुआ है।
प्रभारी जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्या के समाधान का भरोसा दिलाते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल मामले के निस्तारण के निर्देश दिए। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भागीरथी जंगपांगी, ईई लोनिवि डीएस रावत, सीईओ आरएल चंद्रवाल आदि मौजूद थे।