चौरासी कुटिया में पर्यटकों के लिए सजी दुर्लभ चित्रों की गैलरी

0
695

ऋषिकेश। उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा आगामी 4 मार्च से शुरू होने वाले विटल्स महोत्सव को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने महर्षि महेश योगी की तपस्थली चौरासी कुटिया में दुर्लभ तस्वीरों की आर्ट गैलरी पर्यटकों के लिए सजाई गई है।

सोमवार को प्रदेेश के वन मंत्री हरक सिंह द्वारा आर्ट गैलरी का शुंभारंभ किया गया। ध्यान योग केंद्र के प्रणेता महर्षि महेश योगी की तपस्थली चौरासी कुटिया में दुर्लभ तस्वीरों की आर्ट गैलरी को देश दुनिया से तीर्थनगरी में आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों व सैलानियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंड ग्रुप के भारत आगमन से जुड़ी हुई तस्वीरों को भी सजाया गया है।
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की ओर से स्वर्ग आश्रम स्थित शंकराचार्य नगर चौरासी कुटिया में 1968 में आए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बैंड ग्रुप विटल्स की यादों से जुड़ी तस्वीरों को संजोकर गैलरी तैयार की गई है। इसे तैयार करने में पार्क प्रशासन को महेश योगी फाउंडेशन की ओर से सहयोग प्रदान किया गया है। इन दुर्लभ तस्वीरों की आर्ट गैलरी का शुभारंभ प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने किया।
तीन भागों में बनी गैलरी में विटल्स के अलावा महर्षि महेश योगी तथा राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की गतिविधियों से जुड़ी तस्वीरों को भी इसमें शामिल किया गया है।
राजाजी पार्क के निदेशक सनातन सोनकर ने चौरासी कुटिया का विधिवत निरीक्षण कर सभी तैयारियों को बारीकी से परखा है। इसमें पर्यटकों के लिए भी सुविधाएं जुटाई गई हैं।