बढ़ती दुर्घटनाओं के कारण सीपीयू का दायरा बढ़ाया

0
938

हरिद्वार। लक्सर मार्ग पर लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए एसएसपी ने सीपीयू का दायरा बढ़ा दिया है। लक्सर में शुक्रवार को ट्रैक्टर ट्राली से कुचलेर हुई किशोरी की मौत के बाद सीपीयू का फोकस लक्सर मार्ग पर रहा।

लक्सर मार्ग पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए एसएसपी ने विगत दिनों ग्रामीणों के साथ यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाने व दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बैठक की थी। इसमें ग्रामीणों ने कई सुझाव भी एसएसपी को दिए थे। कई स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग भी ग्रामीणों ने की थी। लक्सर मार्ग पर कई स्कूल होने के कारण बड़े वाहनों की लक्सर मार्ग पर आवाजाही पर रोक की मांग भी ग्रामीणों ने की थी। एसएसपी ने भारी वाहनों पर स्कूल समय में रोक के निर्देश भी दिए थे। बावजूद इसके भारी वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगी और सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी रहा।

इसी को देखते हुए लक्सर मार्ग पर सीपीयू ने बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के चालान काटे। साथ ही कुछ लोगों को चेतावनी देकर भी छोड़ा। दुर्घटनाओं को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर सीपीयू की टीम ने जगजीतपुर अजीतपुर, मिस्सरपुर, कटारपुर, फेरुपुर आदि क्षेत्रों में बिना हेलमेट बाइक और स्कूटी चलाने वालों पर कार्रवाई करे।