उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत की जाएंगी उद्यमी महिलाएं

0
567

गोपेश्वर, जिला सभागार में आयोजित जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक में हथकरघा, हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला स्तरीय उद्यमियों का पुरस्कार के लिए चयन किया गया। हथकरघा के क्षेत्र में ग्राम बौला निवासी रुकमणी देवी को प्रथम तथा गमशाली निवासी पार्वती देवी को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

हस्तशिल्प में बेहतरीन खोली निर्माण के लिए ग्राम दुबातोली निवासी दर्शन लाल को प्रथम एवं कालीन डिजाइन के लिए ग्राम छिनका निवासी सुशीला देवी को द्वितीय, जिला स्तरीय लघु उद्योग पुरस्कार के लिए फूड फैक्टरी जयकंडी कालेश्वर की अर्चना डिमरी को कैक, पेस्ट्री, बंद, फैन आदि उत्पाद के लिए प्रथम एवं भीमतला के वीरेंद्र सिंह राणा को बक्सा, अलमारी, सूप आदि के निर्माण हेतु द्वितीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया। चयनित सभी पुरस्कार विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के तहत छह हजार तथा द्वितीय पुरस्कार के तहत चार हजार की धनराशि जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से 30 जनवरी को प्रदान की जाएगी।