टिहरी बांध का जलाशय भरा, ऋषिकेश-हरिद्वार प्रशासन सतर्क

    0
    589

    मौसम विभाग के आगामी 10 अगस्त तक प्रदेश में भारी बरसात के अलर्ट को देखते टीएचडीसी ने टिहरी बांध से पानी छोड़ने का अलर्ट जारी कर दिया है। जिसे देखते हुए तहसील प्रशासन ने ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर रहने वाले झुग्गी-झोपड़ी में लोगों को सुरक्षित स्थान पर चले जाने की चेतावनी दी है।

    गुरुवार की सुबह से ही हो रही वर्षा शुक्रवार को भी लगातार जारी रहा। जिसके कारण नगर के विभिन्न क्षेत्रों के घरों में पानी घुस गया वहीं चंद्रभागा नदी व सौग नदी के ऊफान पर होने के कारण गौहरी माफी गांव में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस जाने से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं।
    तेज हवाओं से पेड़ की टहनीया टूटकर 33 केवी की विद्युत लाइन पर जा गिरी जिससे लाइनों में फाल्ट आ गया और 3 घंटे तक बिजली बाधित रही। तो वहीं टिहरी बांध का जलस्तर 800 आरएल मीटर पर पहुंच गया, जिसे देखते हुए टीएचडीसी ने टिहरी पौड़ी देहरादून- हरिद्वार के जिला प्रशासन को अलर्ट जारी कर दिया।
    देहरादून से एडीएम वित वीर सिंह बुदियाल ने ऋषिकेश तहसील प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। वहीं गंगा का जलस्तर भी अपने खतरे के निशान को छू कर बह रहा है। घाट पर नियमित होने वाली आरती के घाट भी जलमग्न है।