छात्रों ने छात्रवृति को लेकर जिलाधिकारी से लगायी गुहार

0
601

गोपेश्वर। अनसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी वर्ग के छात्रों ने जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन देकर छात्रवृति दिए जाने की मांग की है। तीन साल से अभी तक आरक्षित वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है। गुरुवार को जिलाधिकारी चमोली को दिए ज्ञापन में छात्रों का आरोप है कि विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत आरक्षित वर्ग के छात्रों को पिछले तीन साल से छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है।

ज्ञापन में बताया गया है कि गरीब तपके के छात्रों को अपनी पढ़ाई में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले से भी छात्र इसके आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन इस पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पा रही है, जिससे छात्रों में भारी रोष व्याप्त है। छात्रों ने कहा कि यदि शीघ्र ही उन्हें छात्रवृत्ति मुहैया नहीं की जाती है, तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन में लक्ष्मण सिंह बुटोला, चंद्रशेखर बुटोला, अंकित बिष्ट, संदीप राणा, प्रवीण भंडारी, पूरन सिंह, सुमित रातव आदि के हस्ताक्षर है।