जागेश्वर मेले में पॉलीथिन पर रहेगी पाबंदी

0
536

एडीएम ने जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले की तैयारियों के संबंध में विभाग के सभी अधिकारियों के संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मेले से जुड़े कार्यो को समय से पूरा करने का निर्देश दिये।

सोमवार को हुई बैठक में एडीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले के दौरान साफ सफाई पर लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मेले में पालीथिन के उपयोग पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 14 जुलाई तक मेले की सभी तैयारी पूरी कर लें। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान कृषि, उद्यान, उद्योग, पर्यटन व वन विभाग के स्टाल लगाए जाएंगे।