मीट कारोबारियों ने गंगा घाटों पर की सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग

0
639

हरिद्वार। जन सेवा युवा समिति के अध्यक्ष विकास कुमार व उनकी टीम ने गंगा में बहाये जा रहे मांस के टुकड़ों को लेकर मीट कारोबारियों से ज्वालापुर के कस्साबान मौहल्ले में मंगलवार को बैठक कर विचार विमर्श किया। बैठक में मीट कारोबारियों ने भी गंगा में मिल रहे मांस के टुकड़ों पर हैरानी जताई जबकि जन सेवा युवा समिति के अध्यक्ष विकास कुमार ने मीट कारोबारियों से सुझाव लिये। इस अवसर पर अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि लगातार गंदे नाले से गंगा मंे मीट के टुकड़े बहाये जा रहे हैं जिससे विवाद उत्पन्न हो रहा है। मीट कारोबारियों को जनमानस की भावनाओं का आदर सम्मान करना चाहिये। किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न नहीं होना चाहिये। एकता भाईचारा दिखाते हुए हमें सभी की भावनाओं का आदर सत्कार करना होगा। कहाकि गंगा में बहाये जा रहे मीट के टुकड़े डालने वालों को स्वयं मीट कारोबारियों को चिन्हित कर अंकुश लगाना चााहिये। जिससे शहर का माहौल शांत रहे तथा किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न ना हो। बैठक में अब्दुल सत्तार ने मीट कारोबारियों से आग्रह किया कि गंगा में मीट के टुकड़े गंदे नाले से नहीं बहाएं। गंगा सभी धर्म समुदाय की आस्था का केन्द्र है। किसी भी रूप से भावनायें आहत नहीं होनी चाहिये। मीट कारोबारियों मीट की वेस्टेज को डम्प करने की व्यवस्था को दुरुस्त करें। साथ ही ऐसे कारोबारी को चिन्हित करें जो कि हरिद्वार की फिजा को खराब करने में लगे हुए हैं। मीट कारोबारी उस्मान, ईनाम, मेहरबान, वसीम, आमिर, आरिफ, शाहबाज, आसिफ, दानिश ने भी बैठक में अपने विचार रखे। कहा कि मीट कारोबारी अपनी दुकानों के आस पास नियमित रूप से सफाई रखते हैं। साथ ही गंगा में किसी भी प्रकार के मांस के लोथड़े कारोबारियों द्वारा नहीं बहाये जा रहे हैं लेकिन कुछ असमाजिक तत्व माहौल को खराब करने की नीयत से ऐसा काम कर रहे है। उन्होंने प्रशासन से भी ऐसे व्यक्ति को चिन्हित कर कार्यवाही की मांग की। मीट कारोबारियों ने एक सुर में कहा कि धार्मिक आयोजनों एवं अन्य पर्वों पर स्वयं ही कारोबारी अन्य धर्म समुदाय के लोगों की आस्था को देखते हुए मीट का कारोबार बंद कर देते हैं। विवाद के निस्तारण को लेकर शासन प्रशासन को गंगा घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगा देने चाहिये जिससे असमाजिक तत्वों पर रोक लगेगी साथ ही गंगा मंे मैला कुचैला एवं वेस्ट मांस के लोथड़े डालने वालों को भी चिन्हित किया जा सकेगा। बैठक में जन सेवा युवा समिति के सदस्यों में सचिन जोन, रजत वर्मा, सूरज भारती, करण क्षेत्री, विक्की राजपूत, सत्यम चैहान आदि उपस्थित रहे।