मदेश्वर देवता के मेले में दिखी उत्तराखंड सं​स्कृति की झलक

    0
    588

    कोटियाल गांव मे मदेश्वर देवता के मेले के अवसर पर सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुरोला विधायक राजकुमार ने किया। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को प्रदेश की संस्कृति के परिचायक बताया। इस दौरान प्रदेश की विभिन्न संस्कृतियों की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
    कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि मेले हमारी पौराणिक संस्कृति के परिचायक हैं, मेलों के जरिए ही आपसी भाईचारा तथा मेलमिलाप को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि पौराणिक संस्कृति को बचाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी है। उन्होंने कोटियाल गांव मे बारात घर के निमार्ण के लिए आठ लाख की घोषणा की व एक वर्ष के अंदर जटा से सुनारा होते हुए कोटियाल गांव तक दो किमी सड़क निर्माण का वादा किया। ग्रामीणों की मांग थी कि इस वैकल्पिक मोटर मार्ग के बनने से सुनारा, कोटियालगांव, मंजियाली, कंसोला, पलेठा, खान्सी आदि आधा दर्जन गावों को लाभ मिलेगा।
    चुनाव जीतने के बाद पहली बार कोटियालगांव मे सावन के महीने मे होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे विधायक राजकुमार का ग्रामीणों ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि सावन के इस मेले को आगामी वर्ष मे भव्य रूप दिया जाएगा व वह अपने स्तर से प्रदेश के बड़े कलाकारों को यहां बुलाने का काम करेंगे। इस दौरान ग्रामवासियों ने गांव की समस्याओं को ले कर उन्हें मांग पत्र सौंपा।
    जिला पंचायत सदस्य विमला रावत ने मदेश्वर देवता के मंदिर सौंदर्यकरण के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की। ब्लाॅक प्रमुख रचना बहुगुणा ने भी अपने स्तर से मदद करने का आश्वासन दिया। सांस्कृतिक महोत्सव जौनसार से आई कलाकारों की टीम ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिए सभी को झूमने के लिए मजबूर किया। जौनसार के उभरते गायक अज्जु तोमर ने जौनसारी व हिमाचली गानों में अपनी आवाज का जादू बिखेर कर लोगों की वाहवाही लूटी। स्थानीय कलाकार कुलदीप भाई समाजसेवी ने भी अपने गानों के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम मे हरिमोहन नेगी, मोहन प्रसाद सिल्वाल, राम प्रसाद सेमवाल, जगेंद्र राणा, प्रदीप डोभाल, कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष विशाल मणि बंधानी, राजेंद्र नौटियाल, राहुल नौटियाल, श्वेता बंधानी, आदेश नौटियाल, सूर्यमणि बंधानी आदि लोग उपस्थित रहे।