एक अगस्त से शुरू होगा दूसरे चरण का अतिक्रमण महाअभियान

    0
    691

    राज्य सरकार राजधानी, देहरादून को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए महाअभियान का दूसरा चरण एक अगस्त से शुरू करेगी। इससे पहले 25 जुलाई से 31 जुलाई तक चिन्हीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा। दूसरे चरण में रिस्पना पुल से प्रिंस चौक होते हुए बुद्धा चौक तक अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा।

    अतिक्रमण अभियान के दूसरे चरण में चिन्हीकरण का काम शुरू होने जा रहा है। अगले चरण में देहरादून नगर के रिस्पना पुल से आराघर-प्रिंसचौक-कोर्टरोड, बुद्धा चौक के अतिक्रमण हटाने के लिए चिन्हीकरण का काम होना है। जो 25 से 31 जुलाई के बीच किया जाएगा, इसके बाद एक अगस्त से महाअभियान के तहत कार्रवाई शुरू होगी। इसके लिए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने प्रशासन, पुलिस, लोनिवि, एमडीडीए की संयुक्त टीम बना कर निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट को 25 जुलाई से पहले सौंपने के निर्देश दिए है। साथ ही पहले चरण में होने वाले निर्माण कार्यों को शुरू करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। इसमें सड़कों के किनारे रोड पर फुटपाथ व नालियों आदि का काम भी शुरू होना है।

    लगातार हो रही बारिश के चलते फिलहाल कार्य को रोका गया है। दूसरे चरण के अतिमक्रमण अभियान में बरसात का अहम रोल माना जा रहा है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि, ‘दूसरा चरण 25 जुलाई से शूरू कर दिया जाएगा, पहले चिन्हीकरण का कार्य होगा इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।’ उन्होंने बताया कि, ‘बरसात को देखते हुए कुछ विलंब हो रहा है। बरसात के रुकते ही प्रशासन को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा गया हैै।’ मंत्री ने दावा किया कि हर हाल में राजधानी को बेहतर बनाने के लिए अतिक्रमण अभियान को किसी भी दशा में रोका नहीं जाएगा।