सुपारी लेकर हत्या करने आए 2 बदमाशों को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
638

(देहरादून) अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि देहरादून निवासी पंकज (प्रोपर्टी डीलर) की हत्या करने जा रहे दो बदमाशों को  हरिद्वार पुलिस द्वारा चोरी की मोटर साईकिल, पिस्टल, एक तमंचा व  कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।

कोतवाली रुड़की में निरीक्षक श्रीमती साधना त्यागी को सूचना मिली कि हरिद्वार जेल में निरुद्ध जित्ती रावत ने दो शूटरों को देहरादून निवासी पंकज (प्रोपर्टी डीलर) की हत्या करने की सुपारी दी गयी है। प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये कोतवाली रुड़की में मु.अ.सं 469/17 धारा 115 भादावि बनाम जित्ती रावत व अन्य पंजीकृत किया गया तथा एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने घटना की योजना को क्रियान्वित करने वाले दो शूटरों –(1) मुकीम पुत्र अख्तर (2) नितिन को ओवरब्रिज नहर पटरी रुड़की से थाना जनकपुरी से चोरी की गयी मोटरसाईकिल एक पिस्टल, एक तंमचा, 6 कारतूस सहित गिरफ्तार किया। अभियुक्तों से पूछताछ पर बताया की हरिद्वार जेल में बंद बदमाश जित्ती रावत के साथ हम तीन-चार महिने साथ रहे है और उसके कहने पर आज हम देहरादून में हनुमान वाली गली में प्रापर्टी डीलर पंकज की उसके आँफिस में हत्या करने जा रहे थे, जिसकी हमने पहले ही रैकी कर ली थी। इसके अतिरिक्त जेल में ही बन्द बदमाश नितिन जैन ने भी हमे हरिद्वार के जैन नामक उद्योगपति तथा लढ़ौरा निवासी कल्लू नामक व्यक्ति की हत्या करने की सुपारी दी थी।

अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा उक्त पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिये रु. 5000/- के ईनाम की घोषणा की गयी है।