दीपावली पर यातायात प्लान ध्वस्त हुआ

0
440

हरिद्वार, दीपावली पर्व के अवसर पर यातायात प्लान पूरी तरह से ध्वस्त रहा। जगह-जगह मुख्य मार्गो पर जाम की स्थिति बनी रही। रानीपुर मोड़, चन्द्राचार्य चैक मार्ग पर जाम की स्थिति से लोगों को निजात दिलाने के लिए बैरीगेट्स लगाकर जाम से निजात दिलाने की कोशिशें भी फेल नजर आई सुबह से ही वाहनों के काफिले सड़कों पर धीमी गति से चलते रहे।

चन्द्राचार्य चैक, भगत सिंह चैक, शंकराचार्य चैक, ललताराव पुल, चण्डी चैक पर वाहनों का जाम लगातार लगता रहा। यातायात पुलिसकर्मी जाम से राहत देने की कोशिशों में लगे रहे। लेकिन जाम से राहत नहीं मिल पाई। ज्वालापुर के मुख्य मार्गो पर पुलिस द्वारा मार्गो को बेरिगेट्स एवं रस्सी बांधकर यातायात को सुचारू रखने की कोशिशें यातायात पुलिस द्वारा की गई लेकिन मुख्य मार्गो पर वाहनों का दबाव ज्यादा होने के कारण जाम से किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिल पाई।

त्योहारों के मद्देनजर मुख्य बाजारों में प्रतिवर्ष जाम की स्थिति भयावह हो जाती है। देर शाम वाहनों के काफिले सेक्टर-2 मार्ग ज्वालापुर फाटक गुरूद्वारा रोड के अलावा ट्रक यूनियन आदि पर ज्यादा होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ी। रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं होने से ज्वालापुर के बाजारों में ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहा जिसके चलते बार-बार वाहनों के काफिले सड़कों पर दिखाई दिए जबकि कटहरा बाजार में चैपहिया वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से बंद करने के बावजूद भी जाम लगता रहा।

देर रात्रि में बाजार में वाहनों की संख्या बढ़ जाने के कारण घंटों लोग जाम में फंसे रहे जाम से राहत नहीं मिल पाई। बहुत से लोगों का कहना है कि वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रतिवर्ष त्यौहारों में जाम लग जाता है। यातायात पुलिस कर्मियों को पूर्व से ही अपनी तैयारियां करनी चाहिए। लेकिन त्यौहारों के मद्दे नजर यातायात पुलिस पूर्व से ट्रैफिक प्लान लागू नहीं करती है जिसके चलते दिक्कतें उत्पन्न होती है।