पर्यटकों से गुलज़ार हुआ लच्छीवाला

बढती गर्मी और सूरज की तपिश ने आम लोगो जीना मुहाल कर दिया है उस पर घंटो की बिजली की कटोती ने इस आग को और बड़ा दिया है, ऐसे मे पानी की की फुहारे और पेंड पौंधो का साथ गर्मी को काफी हद तक दूर कर देता है। अगर आप भी इस चिलचिलाती धूप और गर्मी से कुछ पल सकुन से बिताना चाहते  है तो हम बताते है आपको एक कुलींग पिकनिक स्पोट , जो आजकल गर्मी मे पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है।

vlcsnap-2017-05-23-15h14m08s447

प्रकति की नज़ारे, खूबसूरत पेंड पौधे और बहती नदी ये सब आप को मिलेगा देहरादून-ऋषीकेश हाई वे के बीच डोईवाला वन प्रभाग के लच्छीवाला मे, जहा गर्मी से राहत पाने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आ रहे है और यहाँ बहती नदी के पानी मे अठखेलिया कर गर्मी को मात दे रहे है और यहाँ नेचर के बीच सकुन के कुछ पल गुजार रहे है ।

उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तरी भारत के कई हिस्सों मे सूरज की तपिस ने 40 डिग्री से ऊपर का रिकार्ड तोड़ दिया, ऐसे मे दिल्ली और आसपास का पर्यटक उत्तराखंड की और रुख कर रहा है और हाई वे पर पड़ने वाला वन विभाग का ये पर्यटक स्थल उन्हें खूब भा रहा है। लच्छी वाला को पर्यटक स्थल के रूप मे विकसित कर वन विभाग ने यहाँ पर सुविधाए भी बढानी शुरू कर दी है जिस से साल दर साल पर्यटकों की संख्या मे भी भारी इजाफा हो रहा।