मॉनसून के बाद फिर लौटी यात्रा में रौनक

    0
    493
    चित्रः कृष्णा रावत

    मॉनसून की दस्तक के साथ ही उत्तराखंड में चार धाम यात्रा बुरी तरह प्रभावित हो जाती है, गढ़वाल में भूस्खलन ओर बाढ़ का खतरा बढ़ जाता है लेकिन सितंबर के माह आते ही एक बार फिर यात्रा मार्गों पर रोनक बढ़ने लगती है , प्रकर्ति नए रूप-रंग में ढल जाती है, कई जल स्रोत झरने के रूप में अदभुत नजारे लेकर प्रकर्ति का नया श्रृंगार कर देते है। ऐसे में उत्तराखंड की चार धाम यात्रा के लिए बंगाल,ओर गुजरात से बड़ी संख्या में यात्री उत्तराखबद का रुख करते है,ऋषिकेष में बॉयोमेट्रिक अधिकारी प्रेमान्त ने बताया कि मॉनसून खत्म होते ही चार धाम यात्रा ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। प्रतिदिन ढाई हजार के करीब यात्री यात्रा के लिए जा रहे है। वहीं बंगाल से आई मौसमी चटर्जी का कहना है कि इस मौसम में उत्तराखंड की खूबसूरती देखने लायक होती है, उत्तराखंड के पहाड़ हरे भरे हो जाते है और प्रकर्ति इनका श्रृंगार नए रूप से करती है।