गंगनहर की सफाई के लिए दो चरणों में होगी गंगा बंदी

0
676

हरिद्वार। इस बार भी गंगनहर की सफाई के लिए गंगा बंदी का ऐलान कर दिया गया है। पहले चरण में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की ओर से बुधवार मध्यरात्रि से 30 सितंबर तक गंगा बंदी करने का निर्णय लिया है। गंगाबंदी दौरान हरकी पैड़ी तक प्रतिदिन पांच सौ से लेकर एक हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा, जिससे हरकी पैड़ी पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर सकें। हालांकि, हर वर्ष विजयदशमी के मध्य रात्रि से दीपावली की मध्य रात्रि तक भी गंगा क्लोजर रहता था लेकिन इस बार व्यापारियों के विरोध को देखते फिलहाल सिंचाई विभाग ने दशहरे तक ही गंगा बंदी की है।

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता चंद्रभान यादव ने बताया कि बुधवार की मध्यरात्रि से 30 सितंबर की मध्य रात्रि तक गंगा क्लोजर रहेगा। इस दौरान हरकी पैड़ी से लेकर मायापुर बैराज तक गंगा का प्रवाह सामान्य दिनों के अनुरूप रहेगा। दीपावली तक के गंगा बंदी बढ़ाने के संबंध में 30 सितंबर को निर्णय लिया जाएगा। गंगाबंदी करने के विभाग के निर्णय का शहर व्यापार मंडल ने विरोध किया है और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा है कि हरिद्वार एक विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नगरी है। दशहरा और दीपावली के दौरान बड़ी संख्या में गुजराती व बंगाली तीर्थयात्री भी आते हैं। ऐसे में दीपावली तक गंगाबंदी नहीं होनी चाहिए। गंगा बंदी होने के कारण यहां आने वाल लाखों श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होती हैं।