बद्रीनाथ व हेमकुंड की पहाड़ियों पर सीजन का पहला हिमपात

    0
    544

    इस साल के पहले हिमपात ने पहाड़ो में अगस्त अंत में ही ठंड का आह्वान कर दिया है। कुछ दिनों से चल रही बारिश ने जहां मैदानों का तापमान कम कर दिया है वहीं एक बार गढ़वाल और कुमाऊं के ऊंचे क्षेत्रों में ठंड की लहर लौटकर वापस आ गई हैं।

    जनपद चमोली में हो रही बारिश के बाद मौसम करवट बदलने लगा है। रविवार की रात व सोमवार की सुबह तक हुई बारिश के चलते बद्रीनाथ, हेमकुंड सहित ऊंची चोटियों पर इस मौसम का पहला हिमपात हुआ। हिमपात के बाद अब वातावरण में भी गुनगुनी ठंड शुरू हो गयी है।

    मौसम विभाग की मानें तो विक्रम बख्शी का कहना है कि, “बद्रीनाथ और हेमकुंड से जो पीक्स है 6-7 किमी है हो सकता है वहां तापमान शून्यं से कम होगा तो वहां थोड़ी बहुत बर्फबारी हो सकती है।कल परसो जो वेस्टर्न डिर्स्टबेंस स्टेट से गुजरे उसके चलते बर्फ हो सकता है।ऊंची पहाड़ियों पर पड़ी हो जो इस समय के लिए नार्मल नहीं हैं।”

    वहीं आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग बताता है कि, “मानसून अभी सितंबर आखिरी तक चलेगा,जिसके चलते बारिश से कभी-कभी ब्रेक मिलेगा और कभी बारिश, हो सकता है बारिश ज्यादा हो। 31 अगस्त से 2 सितंबर तक सारे राज्य में बारिश की संभावना है और उसका असर पूरे राज्य में देखने को मिलेगा।”