तीर्थनगरी में त्रिवेणी के संगम पर सजने-संवरने में लगी महिलाएं

0
699

ऋषिकेश, त्योहारों के सीजन में एक बार फिर बाजारों में रौनक शुरू कर दी है। महिलाएं करवा चौथ की तैयारी में पूरी तरह से  जुट गई है और खरीदारी के साथ-साथ जीवनसाथी की लंबी उम्र के लिए सजना संवरना और व्रत रखना एक परंपरा सी बन गई है।

आज के दिन महिला सज धज के पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखेंगी और चांद के दीदार के साथ ही इस वक्त को तोड़ेंगे ऋषिकेश के त्रिवेणी संगम पर करवा चौथ का नजारा देखने लायक होता है। यहां बड़ी संख्या में महिलाएं अपने शादी के जोड़ों मैं सेज कर अपने पति के साथ मां गंगा का आशीर्वाद लेने आती हैं और दीया जलाकर मां गंगा से अपने परिवार और पति की सुख शांति और समृद्धि की कामना करती हैं।

करवा चौथ में मिट्टी के करवे की बिक्री भी बढ़ जाती है और मिट्टी के कारीगरों को उनकी कला के अच्छे दाम भी मिलने लगते है।ऋषिकेश के बाजारों में तरह तरह के डिजाइनर कर्वे, थाली और छलनी मिलने लग गई है, जिनको महिलाएं बड़ी संख्या में खरीद रही हैं। साथ ही मेहंदी के कारिगरों की  डिमांड देखने लायक है, जो नए-नए डिज़ाइनों के साथ महिलाओं के हाथ और पैरों को सजा रहे हैं और इस त्यौहार में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। शाम को त्रिवेणी संगम पर नजारा देखने लायक होगा कई दिए जलेंगे और महिलाएं सज धज के पति की उम्र की कामनाएं करेंगे।