ऋषिकेश आर्ट एंड फिल्म फेस्टिवल में बिखरेंगे विदेशी संस्कृति के रंग

ऋषिकेश में इन दिनों देशी-विदेशी पर्यटकों की भीड़ देखने लायक है, 29वें अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव के साथ ही अब ऋषिकेश में 10 दिवसीय आर्ट एंड फिल्म फेस्टिवल की भी शुरुवात हो चुकी है।जिसमें सात समुन्दर पार से आए विदेशी कलाकार हिस्सा ले रहे है और यहाँ अपनी संस्कृति को डांस और म्यूजिक की परफॉरमेंस के जरिये ऋषिकेश आए योग डेलीगेट्सऔर सैलानियों का मन मोह रहे हैं। गंगा तट पर म्यूजिक और डांस ओपेरा की प्रस्तुति देखने लायक  है।तीर्थनगरी ऋषिकेश इन दिनों विदेशी मेहमानों से गुलजार है, जहाँ एक तरफ अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव की धूम है तो वहीँ अब ऋषिकेश आर्ट एंड फिल्म फेस्टिवल का भी आगाज हो चूका है।10 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में इंडोनेशिया जापान और कई अलग अलग देशो से आये कलाकार गंगा किनारे प्रस्तुति देने पहुँचे है।

unnamed (19)

फेस्टिवल मुनि की रेती स्तिथ शत्रुघ्न घाट पर आयोजित हुआ है जिसे देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक ऋषिकेश पहुँच रहे है और इस फेस्टिवल का जमकर लुफ्त उठा रहे है। ऋषिकेश पहुँच रहे विदेशी कलाकारों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इंडोनेशिया से आयी ”सोप ओपेरा कलाकार इंद्रा उदयाना का कहना है कि ऋषिकेश हमेशा से ही उनका पसन्दीदा स्पॉट रहा है जंहा के गंगा तट मन में नयी ऊर्जा भर देते है” इसलिए विश्व के कोने कोने से लोग यहाँ शांति और आध्यात्म के लिए पहुचते है।10 दिवसीय इस फेस्टिवल का उददेश्य योगा केपिटल ऋषिकेश और उत्तराखंड में इंडोनेशिया पर्यटन को बढ़ावा देना है जिससे वहां की संस्कृति को यहाँ लोग समझ पाएंगे। फेस्टिवल के कोडिनेटर मनन द्विवेदी ने बताया कि 10 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में विदेशी कलाकार गंगा किनारे डांस,ड्रामा के जरिये अपनी संस्कृति को दिखाएंगे इसके साथ ही डॉक्यूमेंट्री फिल्मों से भी ये मैसेज देने का काम करेंगे। गंगा के किनारे चल रहे आर्ट एंड फिल्म फेस्टिवल को देखने के लिए देश के कोने-कोने से लोग यहाँ पहुँच रहे है।फेस्टिवल में उन्हें इंडोनेशिया की संस्कृति को देखने और समझने का मौका मिल रहा है।