सीवर लाइन के बावजूद कनेक्शन नहीं, निगम दफ्तर पर किया प्रदर्शन

0
491

देहरादून। सीवर लाइन डलने के बावजूद कनेक्शन न होने पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण न होने से गुस्साए लोगों ने पेयजल निगम की दून शाखा पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। साथ ही लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द प्लांट तैयार नहीं किया तो वह अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे।

बुधवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि कौलागढ़ वार्ड में कुछ साल पूर्व 13वें वित्त आयोग के पैसे से सीवर लाइन बिछाई गई थी। लाइन डले हुए दो साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अब तक लोगों को सीवर लाइन के कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। इसके अलावा क्षेत्र में एक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निर्माण होना है। लेकिन अब तक यह कार्य शुरू भी नहीं किया गया। बताया कि सीवर लाइन चालू न होने के कारण लोगों को जहां शॉकपिट बनवाने में हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं, हर महीने गड्ढों की सफाई कराने में भी काफी पैसे खर्चने पड़ रहे हैं। कहा कि शीघ्र ही क्षेत्र में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करते हुए लोगों को सीवर लाइन के कनेक्शन बांटे जाए। इस दौरान पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता एनएस बिष्ट ने लोगों को शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन करने वालों में वार्ड अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, विजय भट्टाराई, नाबूलाल, अमित शर्मा, ताराचंद, सुशील, रंजू, रिजवान आदि शामिल रहे।