मोदी सरकार ने तीन साल किए बर्बाद- प्रीतम सिंह

0
694

उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार का तीन साल का कार्यकाल घोर निराशावादी कार्यकाल रहा है। भारत के जनमानस ने जिस प्रकार नरेंद्र मोदी जी पर विश्वास करते हुए केन्द्र की भाजपा सरकार के पक्ष में जनादेश दिया था, उस जनादेश में तीन वर्ष के कार्यकाल में नरेन्द्र मोदी की सरकार ने कुठारघात करने के काम किया है।

उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता के सामने तमाम लोक लुभावने वायदे किये थे। लेकिन उनमें से एक भी वायदा पूरा करने में सक्षम नही रही है उन्होंने कहा कि सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में देश का जनमानस अपने आप को ठगा हुआ तथा छला हुआ महसूस कर रहा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी ने कहा कि जिस प्रकार यूपीए सरकार के वक्त में नेरन्द्र मोदी जी ने मंहगाई का हव्वा खडा करके कांग्रेस की केन्द्र सरकार के खिलाफ मंहगाई के विरोध में माहौल बनाने का काम किया और देश की जनता को मंहगाई कम करेंगे और अच्छे दिन लाएंगे का वायदा किया था आज मंहगाई अपने चरम पर है तथा सुरसा के मुंह की तरह दिन प्रतिदिन बढती जा रही है, जो दाल 2014 में 70 रूपये की मिलती थी आज वही दाल 210 रू0 से नीचे नही मिल रही है, गरीब के पेट में मोदी जी की सरकार ने लात मारने का काम किया है।

प्रीतम सिंह ने कहा कि विदेशों से कालाधन वापस लाकर प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रूपये जमा करने तथा 25 हजार रू0 प्रतिमाह की पेंशन स्वीकृत करने की बात कही थी। परनतु आज देश का हर नागरिक बैंको में जा-जाकर उस 15 लाख रू0 की रकम को ढूंढ रहा है परन्तु 15 लाख उसे खाते में नही दिखाई दे रहे हैं। श्री प्रीतम सिंह जी ने कहा कि जहां विदेशो में कच्चे तेल के दाम प्रतिदिन गिर रहें हैं। वहीं भारत जैसे गरीब देश में डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो रही हैं, खाद्यय पदार्थो की महगांई प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। परन्तु केन्द्र की सरकार महगांई कन्ट्रोल करने में अक्षम रही है और गरीब की जेब में डाका डालने का काम कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पाकिस्तान जिस तरीके से देश में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे रहा है प्रतिदिन सीमा में देश का कोई न कोई सैनिक हताहत हो रहा है। दूसरी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की जनता के सामने कहा था कि यदि पाकिस्तान हमारे सैनिकों का एक भी सिर काटेगा तो हम हमारी सरकार आने पर उनके 10 जवानों के सिर काटकर लाऐंगें। वहीं दूसरी ओर दुश्मन के एक भी जवान के सिर काटना तो दूर प्रधानमंत्री पाकिस्तान जाकर बिरयानी खाने में मस्त रहते हैं, और जिस तरीके से सीमा में रोज घटनाऐं घटित हो रही हैं शायद उनको यह घटनाऐं नही दिखाई दे रही है।

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश के नौजवानों से रोजगार उपलब्ध कराये जाने का वायदा किया था और यह वायदा किया था कि प्रतिवर्ष 2 करोड बेरोजगारेां को रोजगार देने का काम करेंगें।आज देश में विकास का पहिया ठप है, जितने भी लोकापर्ण आज मोदी जी कर रहे हैं उन सब कामों की शुरूआत पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने की थी तथा डाॅ0 मनमोहन सिंह  की सरकार ने की थी।

केन्द्र की सरकार जुमले बाजी कर छल कपट के सहारे तथा देश की जनता को अच्छे दिने का वायदा करके केन्द्र की सत्ता में आई है। परन्तु तीन वर्ष के कार्यकाल में नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देश में एक भी उपलब्धि नही की। देश में चारो तरफ बेरोजगारी, महगांई, भ्रष्टाचार तथा अफरा तफरी का माहौल है। परन्तु मोदी जी की सरकार तीन वर्ष की उपलब्धि पर जश्न मनाने का काम कर रही है। श्री प्रीतम सिंह जी ने कहा कि कांग्रेस मोदी जी से यह पुछना चाहती है कि जो भी वायदे उन्होने 2014 के लोकसभा चुनाव में हिन्दुस्तान की महान जनता से किये थे क्या उनमें से मोदी जी ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में एक भी वायदा पूरा किया है।