“ट्यूबलाईट” की कहानी मसूरी के जूतों की ज़ुबानी

0
4299

सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म ट्यूबलाईट भी उनकी हर फिल्म की तरह चर्चा मे है।लेकिन क्या आप जानते हैं कि ईद पर रिलीज़ होने वाली इस फिल्म का मसूरी से गहरा नाता है? नहीं जानते? अब आप सोच रहे होंगे कि शायद इस फिल्म की शूटिंग मसूरी में हुई है, जी नहीं ना तो फिल्म की शूटिंग यहां हुई है ना ही सलमान कभी मसूरी आए हैं। यह कनेक्शन सलमान के दिल के पास है। यह कनेक्शन सलमान नहीं है बल्कि वह जूते हैं जो फिल्म ट्यूबलाईट के पोस्टर में सलमान के गले में टंगे हुए हैं।

14f43947-c282-4bbc-88ac-f37ea4a1af8a

पिछले साल जुलाई में लैंडोर कैंट मसूरी के किशन शू मेकर को डायरेक्टर कबीर खान का फोन आया और उन्हें 50-60 के दशक में पहने जाने वाले जूते बनाने का आर्डर मिला। किशन तब शायद जानते भी नहीं थे कि उनके हाथ से बनाए हुए जूते सलमान की फिल्म ट्यूबलाईट के पोस्टर में आर्कषण का केंद्र बनेंगे। किशन का परिवार पिछले 4 पीङियों से मसूरी में रह रहा है और यही बिजनेस कर रहा है। दरअसल यह शूज मेकर ग्वालियर के रहने वाले थे लेकिन अंग्रेंजों के राज के दौरान यहां आए थे और तबसे पहाड़ों को ही अपना घर बना लिया हैं।

किशन ने टीम न्यूज़पोस्ट से खास बातचीत में बताया कि जब कुछ साल पहले, कबीर खान मसूरी आए थे तो उन्होंने हमारे यहा सैंडल बनावायें थे। फिर पिछली जुलाई में उनका फोन आया कि 50-60 साल पुराने अंदाज के 4-5 अलग-अलग डिजाइन के जूते चाहिए 8नंबर व 9 नंबर साईज में, जो हमने दो दिन में बनाकर उन्हें मुम्बई कुरियर किये।

bbb7d5d6-2d16-4339-89f2-ce6261ef5273

न्यूज़पोस्ट टीम को कुरियर की रसीद दिखाकर और फिल्म के लिए सलमान और डायरेक्टर कबीर खान द्वारा फाइनल हुए जूते की फोटो दिखाकर किशन ने बताया कि फिर कुछ दिन बाद उन्हें फोन आया कि डार्क टैन, स्वेड में 8 नंबर के 12 जोड़ी जूते हमें कूल्लू में चाहिए। किशन ने बताया कि यह जूते हमने हरिद्वार-कुल्लू बस पर पिछले साल नवंबर में भेजे जहां शूटिंग चल रही थी।

ट्यूबलाईट के पोस्टर को अखबारों में देखकर किशन के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और क्यों ना आए वो खास जो हैं। लेकिन इस फेम के लिए किशन नए नहीं है। उनके बनाएं हुए जूते सचिन तेंदुलकर, टाॅम अल्टर, अरशद वारसी जैसे बड़े नामों ने पहने हैं। किशन के लिए सबसे खुशी की बात है उनके बनाए हुए जूते उनके चहीते कलाकारों को पहनते हुए देखना। किशन कहते हैं कि हम तो दिल से चाहते हैं कि “सलमान की फिल्म हिट हो और वो ऐसे ही अच्छा काम करते रहें।”

यहां देखें कैसे बनाए सलमान के जूतेः