रेखा आर्य ने छात्राओं और ग्रामीण महिलाओं के साथ देखी ”पैडमैन”

0
819

देहरादून: सस्ते सेनेटरी पैड बनाकर महिला हाइजिन की दिशा में क्रांति लाने वाले अरुणाचलम की कहानी ‘पैडमैन’ शुक्रवार यानि आज रिलीज हो चुकी है और सोशल मीडिया पर इसके रिव्यु भी आ चुके है। फिल्म के जरिये निचले तबके की महिलाओं तक सेनेटरी पैड पहुंचाने और उन्हें जागरूक करने की भी पहल की गई है। ऐसे में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने भी यह फिल्म ग्रामीण महिलाओं और छात्रओं के साथ देखने का निर्णय लिया है। साथ ही वो उन्हें सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने को जागरूक भी करेंगी।

गुरुवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं में अभी भी हाइजिन को लेकर जागरूकता का अभाव है, जिसके कारण वो सेनेटरी पैड का इस्तेमाल नहीं करती। जिससे पीरियड्स के दौरान उनमें संक्रमण की आशंका बनी रहती है। कहा कि सरकार ऐसी महिलाओं को सेनेटरी पैड के प्रयोग को लेकर जागरूक करेगी। साथ ही सस्ते सेनेटरी पैड की जानकारी भी उपलब्ध कराएगी।

आपको बतादें कि पहले भी रेखा आर्य ने सैनिटरी नैपकिन के विषय में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से पत्र के माध्यम से बात की ती।उन्होंने चिट्ठी के माध्यम से कहा था कि सैनिटरी नैपकिन पर किसी तरह का कर नहीं लगना चाहिए और राज्य में इसको बढ़ावा दिया जाना चाहिए, लिहाजा उत्तराखंड की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से सैनिटरी नैपकिन को टैक्स के दायरे से बाहर रखने की मांग की थी। रेखा ने अपने खत में केंद्रीय वित्त मंत्री से कहा था कि राज्य में ज्यादातर महिलाएं धनाभाव में जीती हैं और उन्हें सैनिटरी नैपकिन के लिये पैसे असानी से प्राप्त नहीं होते, इस के ऊपर सैनिटरी नैपकिन पर टैक्स इन्हें अाम महिलाअों की पहुँच से दूर कर देता है जिस की वजह से उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिये सैनिटरी नैपकिनस को टैक्स के दायरें से बाहर रखना चाहिये, जिससे पहाड़ की महिलांए इसका ज्यादा इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगी

इस दिशा में पहल करते हुए 9 फरवरी यानि आज वे 55 छात्रओं और 10 ग्रामीण महिलाओं को लेकर फिल्म देखने पहुंची। उनका उद्देश्य है कि यह फिल्म दिखाकर वो उन्हें सेनेटरी पैड के इस्तेमाल को लेकर जागरूक करने के साथ संक्रमण से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी भी दे सकें। बताया कि इसके लिए क्रॉसरोड मॉल में 11 बजे का शो बुक किया गया था।

इस बात की पुष्टि करते हुए क्रॉसरोड मॉल में काम करने वाले कार्यकर्ता ने बताया कि समय के अनुसार मंत्री रेखा आर्य 11 बजे थियेटर पहुंच गई थी और उनके साथ छात्राएं और ग्रामीण महिलाएं भी थी।वह लोग अभी थिएटर के अंदऱ फिल्म देख रहे हैं और पूरा ऑडी भरा हुआ है।गौरतलब है कि आज पैडमैन रिलीज हो गई है और इसके रिव्यु भी अच्छे आ रहे है।