ऋषिकेश में बढ़ रहा स्मैक करोबार

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में लगातार नशे के कारोबार बढ़ता जा रहा है, बड़ी सख्या में युवा पीढ़ी इस दलदल में फस्ती जा रही है। इस कारोबार को रोकने के लिए ऋषिकेश पुलिस अब और सख्ती से काम कर रही है इसी कड़ी में तीर्थनगरी पुलिस को उस वक़्त कामयाबी हाथ लगी जब चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथों दो स्मेक तस्कर धरे गए।

आपको बता दे पिछले कई दिनों से पुलिस को स्मैक तस्करों की तलाश थी, लगातार सूचना मिलने के बावजूद तस्कर पुलिस के हाथों से दूर थे लेकिन ऋषिकेष पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस को सीमा डेंटल कॉलेज के सामने बिना नंबर की पल्सर बाइक दिखी, जिसके बाद दो युवक स्मैक की तस्करी करते हुए पकड़े गए।

दोनों के पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी कीमत बाजार में 25 हजार बताई जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया, मामले की जांच कर रहे अधिकारी हेमंत खंडूरी ने बताता की दोनों आरोपी पिछले कई समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे, फिलहाल इन्हें हिरासत में लिया गया है उसके बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएग