धर्मनगरी में धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब

0
745

 धर्मनगरी यूं तो ड्राई एरिया हैं, लेकिन यहां मदिरा आसानी से उपलबध कराई जा रही है। शराब गली मोहल्लों में बिक रही है। सबसे ज्यादा प्रभावित मध्य हरिद्वार का क्षेत्र है, जहां कई दुकानों में खुलेआम शराब बेची जा रही है। यही नहीं शाम होते ही शराब पीने वाले लोगों का आतंक भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। शराब पीकर हंगामा करने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
कुछ दिन पहले शिवलोक काॅलोनी में मंदिर के बगल में परचून की दुकान में शराब बेचने का मामला सामने आया था। यहां के लोगों ने परचून की दुकान के बाहर प्रदर्शन भी किया था, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे साफ है कि पुलिस का संरक्षण इन शराब माफियाओं को मिला हुआ है। वहीं शराब के सेवन से नई पीढ़ी लगातार बिगड़ रही है। आए दिन रानीपुर मोड़ और आस-पास के इलाकों में हंगामा और मारपीट की घटनाएं हो रही है।
स्थानीय व्यापारी सुनील गुलाटी और राहुल अग्रवाल ने बताया कि आए दिन हो रहे हंगामे के कारण यहां व्यापारियों का जीना दूभर हो गया है, इसलिए पुलिस को अब इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कई इलाके ऐसे हैं, जहां शराब आसानी से उपलब्ध कराई जा रही है। इसके कारण ये मामले बढ़ रहे हैं। शिवलोक काॅलोनी के अलावा पुराना रानीपुर मोड, उत्तरी हरिद्वार, राजीव काॅलोनी, ब्रह्मपुरी, टिबडी, अहबाबनगर आदि इलाकों में भी शराब बेची जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी अवैध शराब बिक्री पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
एसएसपी कुष्ण कुमार वीके का कहना है कि तीर्थनगरी की मर्यादा को हर कीमत पर बनाए रखा जाएगा। पुलिस अवैध शराब बचेने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। प्रतिदिन अपराधियों को पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। जहां शराब बिक्री की शिकायत मिली है, शीघ्र ही उन पर कार्रवाई की जाएगी।