महंगा होगा चारधाम यात्रा का सफर

    0
    984
    उत्तराखंड में शीत काल बीतने के बाद 2016 में मई माह में शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा के लिए जोर शोर से तैयारी शुरू हो गयी है।पिछले साल की तुलना में  इस बार की यात्रा में यात्रियों को थोड़ी जेब ढीली करनी पड़ेगी और महगाई का सामना करना पड़ेगा।पहाड़ो की लाइफ लाइन कहे जाने वाली सयुक्त रोटेशन ने यात्री किराये में बढ़ोतरी के संकेत  दिए है। 06 मई  ब्रह्म मुहर्त  से शुरू होने जाने वाली चार धाम यात्रा की तैयारी में यात्रा प्रसाशन ने अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है।चार धाम यात्रा का प्रमुख साधन 9 परिवहन कंपनियों का सयुक्त रोटेशन यात्री किराये में बढ़ोतरी का मन बना चूका है। लगातार बड़ते टायर डीजल के दाम इस की मुख्य वजह माने जा रहे है सयुक्त रोटेशन के अधिकारियो का कहना है कि इस बार बढ़ती महगाई को देखते हुए यात्री किराये में 20 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है।इसके लिए संयुक्त रोटेशन ने अपनी किराया लिस्ट में बढ़ोतरी का मन बना लिया इस बार की चार धाम यात्रा में यात्रियों को पिछले साल की तुलना में कुछ इस तरह पैसा खर्च करना पड़ेगा।
    • ऋषिकेश -बद्रीनाथ ऋषिकेश -1130,[ डीलक्स बस -1720 ] पुराना किराया -985
    • ऋषिकेश-केदारनाथ-बद्रीनाथ -यमनोत्री-1530  [डीलक्स बस-2330 ]पुराना किराया-1375
    • ऋषिकेश -केदारनाथ -बद्रीनाथ – गंगोत्री —  2340 [डीलक्स बस-3560 ] पुराना किराया -2010
    • ऋषिकेश- गंगोत्री -केदारनाथ -बद्रीनाथ -यमनोत्री -2690[डीलक्स बस–4080 ] पुराना किराया –2400 रुपये
    वहीं सयुक्त रोटेशन अपनी यात्रा बसों को हाईटेक करने के साथ साथ आराम दायक भी बनाने जा रही है इसके लिए परिवहन व्यवसायियों ने बसों की नयी खेप को तैयार करना शुरू कर दिया है,लेकिन बढ़ती महगाई ने सभी पार्ट्स और तेल की कीमतों को आसमान पर पहुचा दिया और यात्रियों को बेहतर सुविधा का दबाव भी वाहन स्वामियों पर आ गया है। जिस के चलते इस बार यात्रियों पर कुछ बोझ पड़ना लाजमी है। टैक्सी और छोटी कार  सेवा देने वाले संचालको ने भी इस बार किराया बढाने की मज़बूरी जता दी है जिस की मार इस बार की यात्रा में यात्रियों को उठानी पड़ेगी।
    उत्तराखंड में चार धाम का बड़ा ही धार्मिक महत्व है जिसके कारण हर साल यहाँ बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री दर्शनों के लिए आते है ऐसे में बढती महगाई में खाने पिने की वस्तुओ के साथ साथ यात्री किराये में बढोतरी यात्रियों को बजट को बिगाड़ सकती है।इस लिए अगर आप चार धाम यात्रा का मन बना रहे है तो महगाई के झटके को सहने के  लिए पहले से तैयार रहें।