निलंबन से आक्रोश में उच्च शिक्षा अधिकारियों ने शुरु किया आंदोलन

    0
    786

    हल्द्वानी- उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक बीसी मेलकानी, हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज के प्रिंसिपल जगदीश प्रसाद सहित दो अन्य कालेजो के प्रिंसिपल और एक कर्मचारी को निलंबित करने का मामला अब तूल पकड़ गया है।

    कर्मचारियों का आरोप है कि पूर्व में छात्रसंघ चुनाव के दौरान एनएसयूआई प्रत्याशी मीमांशा आर्य के नामांकन रद्द करने को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक और एमबीपीजी कॉलेज के प्रिंसिपल पर भारी दबाव बनाते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई गयी थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।

    आज इसके विरोध में हल्द्वानी के उच्च शिक्षा निदेशालय और एमबीपीजी कॉलेज में कर्मचारियों और अध्यापको ने कार्य बहिष्कार करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  कर्मचारी नेताओ का आरोप है कि यह कार्यवाही बदले की भावना से की गयी है। हालांकि उच्च शिक्षा निदेशक और प्रिंसिपल ने मीमांशा आर्य के नामांकन को रद्द करने से मना कर दिया था जिसका खामियाजा अब इन सभी को निलंबन के रूप में भुगतना पड़ा है।

    ऐसे में कर्मचारियों ने मांग की है कि जब तक इन सभी के निलंबन वापस नही लिए जाते तब तक वो कार्य बहिष्कार पर रहेंगे और 5 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। कर्मचारियों और अध्यापकों के कार्य बहिष्कार कॉलेज में पठन-पाठन की गतिविधि ठप्प हो गई है। वहीं कर्मचारियों के प्रदर्शन के देखते हुए कॉलेज में भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दिया गया है।