संदिग्ध परिस्थितियों में वन दारोगा ने की खुदकुशी

0
543

देहरादून के दौड़वाला जंगल में एक वन दारोगा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वन दारोगा गब्बर सिंह रावत(58) पुत्र बचन सिंह रावत निवासी नेहरू कॉलोनी बताया गया। खुदकुशी का कारण अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली की लच्छीवाला रेंज के वन दारोगा ने दौड़वाला के जंगल में करीब दो किलोमीटर अंदर जाकर नायलॉन की रस्सी का फंदा बनाकर पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली है। सूचना पर मृतक के परिजनों तथा वन विभाग के कर्मियों के साथ स्थानीय पुलिस ने जंगल के अंदर जाकर मृतक का पंचायत नामा भरवाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर में दवा लाने के लिए अपनी बाइक से घर से निकला था लेकिन जब वह वापस नहीं आया तो उसके परिजनों और स्टाफ वालों ने उसकी खोजबीन की। इस दौरान मृतक की दौड़वाला दूधली के पास बाइक देखी गई। प्रथम दृष्टया मृतक द्वारा खुदकुशी किया माना जाना रहा है लेकिन कारणों का अभी पता नहीं चला है। इस संबंध में पुलिस मृतक के परिजनों तथा स्टाफ वालों से पूछताछ कर रही है।