पद्मावती थ्री-डी में भी होगी रिलीज

0
629

चर्चा गरम है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को थ्री डी फारमेट में रिलीज करने की योजना पर काम किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि फिल्म के ट्रेलर को मिले शानदार रेस्पांस के बाद टीम ने फिल्म को थ्री डी फारमेट में भी रिलीज करने की योजना पर काम करना शुरु कर दिया है, जो तेजी से आगे बढ़ रहा है।

170 करोड़ से ज्यादा के बजट वाली इस फिल्म का थ्री डी के बाद बजट में 20 करोड़ की वृद्धि हो जाएगी, ऐसा माना जा रहा है। फिल्म की टीम से जुड़े सूत्रों का दावा है कि देश भर के 500 सिनेमाघरों में थ्री डी वर्शन को रिलीज किया जाएगा। भंसाली की ये पहली फिल्म है, जिसे थ्री डी में रिलीज किया जा रहा है।

1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर विवाद भी कम नहीं हैं। अभी भी फिल्म के रिलीज के वक्त के करीब आने के साथ इसके विरोध के सुर भी तेजी पकड़ रहे हैं। भंसाली को उम्मीद है कि सरकारी मशीनरी की मदद से फिल्म को बिना किसी बाधा के प्रदर्शन की अनुमति मिलेगी। उन्होंने फिर दावा किया कि उनकी फिल्म में ऐसा कोई भी सीन नहीं है, जिससे महारानी पद्मावती के सम्मान को ठेस पंहुच सकती है।

इस फिल्म के अलावा सुपर स्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘रोबोट 2.0’ को भी थ्री डी फारमेट पर रिलीज किया जाएगा।

हिंदुस्थान समाचार/अनुज