Page 895

घाव जल्दी भरने के लिए आ गई है बांस की नई पट्टी

0

बांस के सेल्यूलोज़ और चांदी के सूक्ष्म कणों से वैज्ञानिकों ने एक अनूठे यौगिक का विकास किया है, जो चमड़ी को हुए नुकसान के बेहतर उपचार में सहायक सिद्ध हो सकता है।इससे आने वाले समय में प्रतिजैविक गुणों से परिपूर्ण घावों को ठीक करने वाले कपड़ों के विकास का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।

वर्तमान में जख्म को ठीक करने में प्रयुक्त कपड़ों की सामग्रियों के साथ कई तरह की समस्याएं हैं। यहां तक कि कई तो जैविक कोशिकाओं को विषाक्त बना देते हैं।

पंजाब के सेंटर ऑफ इनोवेटिव एंड अप्लाइड बायोप्रोसेसिंग में वैज्ञानिक सुदेश कुमार ने बताया, ‘‘घाव को ठीक करने वाले या कपड़े की सामग्री ऐसी होनी चाहिए जो जख्म के आसपास के हिस्से को नमी प्रदान कर सके। साथ ही यह सूक्ष्म जीवाणु संक्रमण को रोकने में भी सक्षम हो और इसे बिना किसी दर्द के घावों पर से हटाना आसान हो।’’

हिमाचल प्रदेश के सीएसआईआर-इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बॉयोरिसोर्स टेक्नोलॉजी और नई दिल्ली के एकेडमी ऑफ साइंटिफिक एंड इनोवेटिव रिसर्च के अनुसंधानकर्ताओं ने बांस के पत्तों की दो प्रजातियों से निकाले गए सेलूलोज और चांदी के सूक्ष्म कणों का संश्लेषण कराया।इस अध्ययन का प्रकाशन कार्बोहाइड्रेट पॉलिमर जर्नल में हुआ है।

सुप्रीम कोर्ट की गुगली: बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को हटाया

0
सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट

बीसीसीआई यानी बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया के लिए फ़ैसले की घड़ी आखिर आ ही गई, जब सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को पद से हटा दिया। करीब डेढ़ साल से सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बाद सोमवार को कोर्ट ने इस पर फ़ैसला सुनाया। पिछली सुनवाई में ही कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था और अपने तेवर भी साफ़ कर दिए थे।

पिछली सुनवाई में सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा था कि झूठी गवाही के लिए बोर्ड अध्यक्ष को सज़ा क्यों ना दी जाए? उन पर कोर्ट की अवमानना का केस चलाया जा सकता है अगर बिना शर्त माफ़ी ना मांगी तो उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है। गौरतलब है कि अनुराग पर आरोप है कि उन्होंने कोर्ट से झूठ बोला और सुधार प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने की कोशिश की।
ये नौबत इसलिए आई क्योंकि बोर्ड लोढा कमेटी की सिफरिशों को लागू कराने के लिये अपने रुख पर कायम रहा। बोर्ड के मुताबिक

  • लोढ़ा कमेटी की ज़्यादा सिफारिशें मान ली गई हैं,
  • लेकिन कुछ बातें व्यवहारिक नहीं है जिसको लेकर गतिरोध बना हुआ है
  • मसलन अधिकारियों की उम्र और कार्यकाल का मुद्दा,
  • अधिकारियों के कूलिंग ऑफ़ पीरियड का मुद्दा और
  • एक राज्य, एक वोट की सिफ़ारिश बोर्ड को मंज़ूर नहीं है।

हालांकि बोर्ड का कहना है कि उन्हें लोढ़ा कमेटी ने अपनी बात रखने का पूरा समय नहीं दिया लेकिन अब बातों का समय बीत गया है। संभव है कि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से भारत में क्रिकेट की दशा और दिशा में बड़ा बदलाव आए।

जंगल में जश्न मना रहे उद्योगपति समीर थापर समेत 16 को भेजा न्यायिक हिरासत में

0

उद्योगपति समीर थापर और उनके 15 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक शख्स फिल्म जगत की जानी-मानी हस्ती के करीबी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। छापे में गेस्ट हाउस के कमरों से अत्याधुनिक हथियार, जिंदा कारतूस और शराब की बोतलें बरामद हुईं। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ जंगल में हथियार ले जाने, आरक्षित वन क्षेत्र में बिना अनुमति टेंट लगाने के साथ ही शराब रखने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पौड़ी के एसएसपी मोहसिन मुख्तार ने बताया कि कुछ लोगों के फौज की वर्दी में स्वचालित हथियारों के साथ जंगल में घुसने और वहां वन्य जीवों का शिकार करने की आशंका की सूचना मिली थी। इसके चलते लैंसडोन वन प्रभाग के कोल्हूचौड़ विश्राम गृह पर छापा मारा गया। यहां मोहिंदर सिंह के नाम से तीन कमरे बुक थे, लेकिन सभी लोग परिसर में टेंट लगाकर ठहरे हुए थे।

  • तलाशी में विश्राम गृह के एक कमरे से
  • शराब की 171 बोतलें और
  • दूसरे कमरे से जर्मन निर्मित 300 बोर रायफल,
  • 23 जिंदा कारतूस, टेलीस्कोप बरामद हुए
  • वहां मौजूद आरिफ खान नामक व्यक्ति के कब्जे से 375 बोर के 15 कारतूस बरामद मिले
  • मौके से कच्चा-पक्का मांस भी मिला, जिसे परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है

इस मामले में पुलिस ने समीर थापर , जयंत नंद , मनोज सहगल , सिद्धार्थ, आरिफ हुसैन, पंचकुला निवासी रोहित सिंह डागर, बिहार निवासी राजकमल, दिल्ली निवासी सुनील कुमार, राहुल राव, नरेंद्र आनंद, राजीव खन्ना, करनाल (हरियाणा) निवासी रणदीप मान व उनका भाई स्वर्णदीप, सुरजीत सिंह मान, होशियारपुर (पंजाब) निवासी मोहिंदर सिंह, अमृतसर (पंजाब) निवासी राजीव जैन और चंडीगढ़ निवासी रोमी भट्ट को गिरफ्त़ार किया है।

मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते पुलिस घंटों पसोपेश में रही, मुकदमा की कार्यवाही पूरी करने में ही चार घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया। इसके लिए उन्हें वन काननू की किताबों के पन्ने भी उलटने पड़े।

जनरल विपिन रावत ने संभाली सेना की कमान कहा – हम अमन चाहते हैं, लेकिन ताकत के इस्तेमाल से परहेज नहीं

0

थल सेना के 27वें प्रमुख बनने के बाद जनरल विपिन रावत ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर सख्त चेतावनी दी और कहा, हम अमन चाहते हैं लेकिन मजबूर किया गया गया तो सरहद पर ताकत के इस्तेमाल से परहेज नहीं करेंगे। जनरल रावत ने भी कहा कि वह अपने उन दो वरिष्ठ अधिकारियों के फैसले का सम्मान करते है जिन्होंने सेना के लिए पद पर बने रहकर काम करने का फैसला किया है।

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी थल सेना के प्रमुख बनने के बाद जनरल रावत को साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सेना को पिछले साल अपने 63 जवानों को खोना पड़ा है और पाकिस्तान की ओर से करीब 225 दफा युद्धविराम का उल्लंघन हुआ है।सरकार ने दो अधिकारियों की वरिष्ठता को नजरअंदाज कर मेरिट के आधार पर जनरल विपिन रावत को थल सेना अध्यक्ष बनाया है। सेना की पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्शी और दक्षिणी कमान ने जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पीएम हारिज मौजूदा सेना प्रमुख से वरिष्ठ हैं। इससे पहले ऐसा हुआ है तो वरिष्ठ अफसरों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन इन दोनों अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने नए थल सेनाध्यक्ष को पूरा सहयोग देते हुए अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की बात कही है।

नए सेना प्रमुख ने कहा कि सेना की दूरदर्शिता और प्राथमिकताओं में कोई बदलाव नहीं होगा। इंफ्रेट्री से आए जनरल रावत ने कहा कि उनकी नजर में सेना का हर जवान बराबर है चाहे वो किसी भी पलटन का हो। जनरल रावत ने कहा, ऐसे समय बड़ी जिम्मेदारी है जब सरहद पार चुनौतियां कम होने के बजाए लगातार बढ़ रही हैं और सेना के अंदर सरकार के कई फैसलों को लेकर नाराजगी है। मसलन अभी तक सेना में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें नहीं लागू की गई हैं और ग्रेड को लेकर सिविल अधिकारियों के साथ उनके मतभेद बने हुए हैं। बावजूद इसके नए सेना प्रमुख से काफी उम्मीदें है क्योंकि उन्हें जम्मू-कश्मीर से लेकर चीन सीमा में काम करने का काफी तजुर्बा है और वे चुनोतियों से निपटने में बेहतर साबित होंगे

बेरोज़गार युवकों को समूह बनाकर मिलेंगे स्वरोज़गार के अवसर

0

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश में कृषि, उद्यान, पुष्प, जड़ी बूटी व रेशम उत्पादन तथा इन क्षेत्रों में सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को समूह बनाकर सुनिश्चित स्व-रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना प्रारंभ करने के निर्देश दिए है। इससे अधिक से अधिक युवा खेती व बागवानी से जुड़ सकेंगे। इस योजना का नोडल विभाग ग्राम्य विकास विभाग होगा।  

इस बारे में बताते हुए प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास मनीषा पंवार ने बताया कि इस योजना में 

  • श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत इच्छुक शिक्षित बेरोजगारों की सूची ग्राम्य विकास विभाग को उपलब्ध करायी जायेगी।
  • उपलब्ध सूची के आधार पर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में कम से कम 5 तथा मैदानी क्षेत्रों में कम से कम 10 युवाओं को एक स्वयं-सहायता समूह में संगठित किया जाएगा। समूह में सदस्यों की अधिकतम संख्या 15 होगी।
  • इन समूहों को आधुनिक तकनीकी हस्तांतरण करते हुए सशक्त किया जाएगा। स्वयं सहायता समूह के संगठन एवं संचालन संबंधी प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास कार्य भी ग्राम्य विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।
  • तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड कौशल विकास मिशन (यू0के0एस0डी0एम0) के माध्यम से भी युवाओं के गठित समूह को आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।
  • कृषि, उद्यान, वन, जड़ी-बूटी तथा रेशम आदि विभागों द्वारा इन स्वयं सहायता समूह को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर संबंधित योजनाओं से तकनीकी, वित्तीय आदि सभी अनुमन्य लाभ दिए जाएंगे।
  • राज्य की भूमि लीज नीति के तहत संबंधित स्वयं-सहायता समूह द्वारा स्वयं लीज पर भूमि की व्यवस्था की जाएगी।
  • उन्होने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा नियमानुसार अनु0 जाति/अनु0जनजाति के समूहों/समूह से जुडे़ युवाओं को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से सभी अनुमन्य लाभ उपलब्ध कराये जायेंगे।
  • नाबार्ड द्वारा इस योजना में गठित समूह को सशक्त करने हेतु नाबार्ड सहायतित योजनाओं से वित्तीय व तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा जबकि अन्य बैंकों के साथ-साथ स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा भी वित्तपोषण उपलब्ध कराया जाएगा।
  • राज्य की भूमि लीज नीति के तहत समूह द्वारा लीज पर ली गई भूमि में यदि सिंचाई की सुविधा उपलब्ध न हो तो जलागम विभाग द्वारा उक्त क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाएगी।
  • समूह द्वारा उत्पादित उत्पादों के विपणन के लिए पैकेजिंग, ब्रांडिंग आदि में तकनीकी सहयोग आईफैड द्वारा सहायतित समेकित आजीविका सुधार परियोजना (आई0एल0एस0पी0) द्वारा किया जाएगा।

विभिन्न रेखीय विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं के वित्तीय तथा तकनीकी सहयोग के साथ-साथ ग्राम्य विकास विभाग द्वारा इस योजना के तहत गठित युवा स्वयं सहायता समूह को समूह गठन के उपरांत बैंक खाता खोलने पर 25000 रूपये प्रति समूह सीड केपिटल के रूप में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, जो कि समूह का रिवाल्विंग फंड होगा। समूह का माइक्रो क्रेडिट प्लान बैंक द्वारा स्वीकृत होने पर 1,25,000 प्रति समूह की दर से ग्राम्य विकास विभाग द्वारा अनुदान इन्वेस्टमेंट फंड के रूप में समूह के खाते में डीबीटी के तहत उपलब्ध कराया जाएगा

अब ATM से एक दिन में निकाले जा सकेंगे 4500 रुपये, एक जनवरी से लागू होगा नया नियम

0

चलन से बाहर किए गए 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को जमा कराने की 50 दिन की समय-सीमा समाप्त होने के अंतिम दिन यानी 30 दिसंबर को सरकार ने देर रात नकदी संकट से जूझ रहे लोगों को राहत की खबर दी। अब एटीएम से एक दिन में 4500 रुपये निकाले जा सकेंगे. नया नियम एक जनवरी से लागू होगा।

हालांकि, पैसे निकालने की साप्ताहिक सीमा में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है जो एटीएम सहित एक व्यक्ति के लिए 24,000 रूपया है। छोटे व्यापारियों के लिए यह राशि 50,000 रुपये है। एक अधिसूचना में केंद्रीय बैंक ने कहा कि स्थिति की समीक्षा के आधार पर एक जनवरी 2017 से एटीएम से पैसे निकालने की सीमा प्रतिदिन वर्तमान 2,500 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपया किया जा रहा है। नौ नवंबर को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद किए जाने के बाद बैंक के साथ साथ एटीएम से पैसे निकालने की सीमा तय कर दी गई थी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी नोटबंदी पर शनिवार को राष्ट्र के नाम संबोधन देने वाले हैं। पीएम मोदी के संबोधन के ठीक एक दिन पहले निकासी की सीमा में ढील दी गई है। आरबीआई ने बैंकों से जमा किए नोटों का विस्तृत विवरण मुहैया कराने को कहा है. ऐसा अनुमान है कि 90 फीसदी से ज्यादा प्रतिबंधित नोट बैंक में जमा हो गए हैं. ऐसे में कालेधन से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए नोटबंदी का कदम निर्रथक साबित होता जा रहा है।

इसी बीच सरकार ने बुधवार को एक अध्यादेश जारी किया जिसके मुताबिक जिसके पास 10 से अधिक प्रतिबंधित नोट मिलेंगे उन पर 50 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

नये साल के साथ राज्य में बढ़ेगी ठंड और बर्फबारी

0
राज्य के सभी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है

देश के मैदानी क्षेत्र जहां कोहरे की मोटी चादर से ढका हुआ है और तापमान लगातार गिर रहा है, उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में इन सर्दियों में भी अभी तक धूप खिल रही थी और नीला आसमान अपनी छटा बिखेर रहा था। मगर नया साल आते आते ये तस्वीर भी बदलने वाली है। उत्तराखंड के पहाड़ों में मौसम का बदलना आने वाले समय में बारिश की ओर संकेत कर रहा है और दिसंबर में बारिश सर्दियों में होने वाले फसल के लिए नुकसानदेह है, जो कि किसानों के लिए चिंता का विषय है। राज्य की राजधानी से केवल 20 किमी दूर पर स्थित बड़े क्षेत्र में ज़मीन आजकल बंजर पड़ी है, लेकिन यह हमेशा से ऐसी नहीं थी कुछ साल पहले तक यह जमीन सर्दियों की फसल से लहलहाते रहती थी। लेकिन साल दर साल बदलते मौसम के चलते,घटते और बढ़ते तापमान की वजह से और तो और सूखा पड़ने की वजह से आज सर्दियों की फसल के नाम पर किसानों के हाथ असफलता ही लगती है।

45 वर्ष के अनिल से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि पिछले आठ दशक से उनके हिस्से की जमीन जो उन्हें और उनके परिवार का पालन कर रही थी,लेकिन उनकी फसल बारिश की कमी से छोटी की छोटी दोती जा रही है। वो बताते हैं कि अगर बारिश हुई होती तो हमारी फसल बच गई होती और आज हमारे पास खाने के लिए कुछ तो होता और उस राशन में से हम थोड़ा बहुत आने वाले महीनों के लिए बचा लेते, लेकिन जैसा भी चल रहा ना तो हमारे पास कुछ है और हमारी फसल भी नाकामयाब हो गई। 

लेकिन जो पर्यटक अपना नया साल 2017 मनाने मसूरी आ रहे, उनके लिए खुशखबरी है जैसा मौसम अभी है उसके हिसाब से बादलों ने अपने पर्यटकों के लिए बर्फबारी के संकेत दे दिए हैं। मसूरी में नया साल मनाने अपने परिवार के साथ आई पूजा नायर कहती हैं कि अगर यहां बर्फ गिरी तो वो कुछ ऐसा होगा जैसा केक के ऊपर किसी ने बर्फ बिखरा दी हो, और इसेस ज्यादा नए साल की परफेक्ट शुरुआत हो भी नहीं सकती, लेकिन ये तो वक्त ही बताएगा। मौसम विभाग के मुताबिक कई जगहों पर बारिश और हल्की बर्फ गिर सकती है, और लगभग 3000 मीटर तक बर्फ भी गिर सकती है जिसमें मसूरी भी है और मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं कहीं बारिश की आशंका है।

उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में लैपटॉप राजनीति

0

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा बीजापुर हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में एस0सी0/एस0टी0 के मेडिकल/इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप वितरित किए। इस अवसर पर अरविन्द सिंह चैहान, हिमांशु राणा, नेहा आर्य, अमरीश कुमार, शुभम, पंकज, पूजा, रितिका एवं वैशाली को लैपटाॅप वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर विभाग को बधाई देते हुए कहला कि इस योजना की स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी थी परन्तु तकनीकी समस्याओं के कारण इसमें कुछ विलम्ब हो गया। इस योजना से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों को अपने अध्ययन में सहायता मिलेगी।
गौरतलब है कि इस स्कीम के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा 1425 लैपटाॅप एस0सी0/एस0टी0 वर्ग के मेडिकल/इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को वितरित किए जाने है। जिनमें से आज तीन जिलों से आये 9 छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप वितरित किए गए। चुनावी माहौल में उत्तर प्रदेश की तर्ज़ पर राज्य में लैपटॉप बाँट कर वोटर और ख़ासतौर पर युवा वोटरों को अपनी ओर करने की कोशिश की गई है। राज्य में आचार संहिता किसी भी समय लग सकती है ऐसे में आनन फ़ानन में ये कार्यक्रम किया गया। इस स्कीम के अंतर्गत क़रीब 1500 छात्रों को लैपटॉप दिये जाने हैं लेकिन ज़ाहिर सी बात है कि राज्य में हज़ारों ऐसे छात्र छात्राएँ हैं जो बेहतर सुविधाओं के अभाव में सही तरीके से अपना पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। ज़रूरत है ऐसे सभी छात्रों को बेहतर सुविधाएँ देने के लिये पॉलिसी बनाने की जिसके चलते ठीक चुनावों से पहले फ़्री की रेवड़ियां बाँटने की ज़रूरत न पड़े।

विराट-अनुष्का ने सगाई की ख़बरों को बताया गलत

0
एयरपोर्ट से निकलते विराट अनुष्का

नया साल आने को है और ऐसे में आम लोगों के साथ साथ सितारें भी नये साल का आगाज़ करने के प्लैन बना रहै हैं। गुरूवार को सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और उद्योगपति अनिल अंबानी अपनी पत्नियों जया बच्चन और टीना अंबानी के साथ टिहरी स्थित आनंदा रिसार्ट पहुंचे। इन सितारों के यहां पहुंचने से अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है। लेकिन शुक्रवार को विराट कोहली ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए अपनी सगाई की ख़बरों को गलत बताया। विराट कोहली ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर लिखा कि “सगाई की ख़बरें गलत हैं, जब सगाई होगी तब सबको बतायेंगे”। इससे पहले अनुष्का शर्मा की मैनेजर ने भी सगाई की ख़बरों को गलत बताया था। विराट और अनुष्का पहले से ही अपने परिवार के साथ आनंदा में कुछ दिनों से रुके हुए हैं। वो विशेष विमान से देहरादून के जाॅलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे फाइव स्टार रिसोर्ट आनंदा पहुंचे। न केवल इस जोड़ी ने क्रिस्मस यहां मनाया बल्कि नये साल का स्वागत भी यहीं रह कर करेंगे।

आनंदा रिसाॅर्ट में फुरस्त के पल बिताती अनुष्का शर्माहांलाकि इस जोड़े के साथ ही रिसोर्ट प्रबंधन ने इनकी यात्रा को काफी प्राइवेट रखने की कोशिश की है लेकिन रह रह कर दोने के यहां मस्ती करने की तस्वीरें सामने आ रही हैं।

उधर बाॅलिवुड अभिनेता और मुन्नाभाई के सर्किट अर्शद वारसी भी अपने परिवार के साथ उत्तराखंड पहुंचे हैं। वो पहाड़ों की रानी मसूरी में नये साल का स्वागत करेंगे। कुछ दिन पहले ही अभिनेता विवेक आॅबरोय भी अपने परिवार के साथ ऋषिकेश पहुंचे थे।

उत्तराखंड और सितारों का साथ नया नहीं है। समय समय पर अपने अपने क्षेत्रों के सितारे यहां की हसीन वादियों में सुकून के कुछ पल बिताने आते रहते हैं। लेकिन इस साल नये साल के आगाज़ के लिये इन सितारों का राज्य के अलग अलग हिस्सों को अपना आशियाना बनाना ये साबित करता है कि आज भी उत्तराखंड सितारों की पसंदीदा जगह बना हुआ है।

नए साल के जश्न की तैयारियां पूरी, पुलिस की रहेगी सख़्त नज़र

0
मसूरी

नया साल आने वाला है और इसके स्वागत के लिये राज्यभर में तैयारियां ज़ोरों पर है। चाहे वह युवा वर्ग हो या फिर बुजुर्ग लोग, नये साल की धूम तो हर किसी के लिए उत्सव जैसी है। हर साल की तरह इस साल भी देहरादून और पहाड़ी क्षेत्र मसूरी के सभी बड़े व छोटे होटल व्यव्सायी पर्यटकों को लुभाने के लिए अलग अलग थीम से अपने होटलों को सजा रहें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनके होटल में आए और दस्तक दे रहे नये साल का मजा ले सकें। पहाड़ो की रानी मसूरी में लगभग सभी होटल और रेस्टोरेंट व्यव्सायीयों ने आने वाले साल में पर्यटकों को लुभाने के लिए अपनी कमर कस ली है, तरह तरह के माध्यम जैसे कि डी.जे,गेम्स,थीम पार्टी,और लाजवाब खाने से वो ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करने की पूरी कोशिश कर रह हैं।

होटल व्यव्सायी रजत अग्रवाल ने बताया कि 30,31 और 1 तारीख मसूरी में पीक टाईम होता है और इस टाईम सभी होटल फुल टैरिफ लेते हैं। नए साल के स्वागत में सभी होटलों को सजाया जाता है,रंग बिरंगी लाईटें लगाई जाती है,डी.जे,बोनफायर और लैविस बुफे कि व्यव्स्था भी की जाती है। उन्होंने बताया कि मसूरी के लगभग सभी होटलों में म्यूजिक व बैंड को परफार्म करने कि इजाजत है लेकिन अगर किसी होटल में कुछ स्पेशल परफार्मेंस जैसे कि टी.सीरीज या सोनी कंपनी का प्रदर्शन करवाना चाहते हैं,तो उसके लिए पब्लिक परफारमेंस लाइसेंस लेना पड़ता है। रजत ने बताया कि मसूरी की मेजर पार्टियां यहां के बड़े होटल जे.डब्लू मैरियाट, फार्चून, जे.पी रेजीडेन्सी और ब्रेन्टवुड होटल में होगी। देहरादून के फोर पाइंट बाइ शेराटन होटल में भी नए साल की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और सभी की तरह यहां भी बेहतरीन बुफे के साथ लाइव म्यूजिक बैंड, डी.जे की व्यव्स्था होगी 

जश्न तो होगा ही लेकिन जोश में होश को बैठने वाले लोगों के लिये चेतावनी भी है। राज्य पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती करने के लिये कमर कस ली है। शहर में जगह जगह पुलिस पिकेट लगाई जायेंगी और खास इलाकों में पुलिस की गस्त भी बढ़ाई जा रह ही ै। हम उम्मीद ये ही करेंगे कि नये साल का आगाज़ आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ पूरे जोश से मनाये लेकिन इन सबके बीच एक ज़िम्मेदार नागरिक की तरह अपना और अपने आस पास के लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखें।