रस्किन बांड की कहानियों पर आधारित “द ब्लैक कैट” रिलीज़ हुई

0
774

हर उम्र के बच्चों के लिये दोहरी खुशी का मौका है – मशहूर लेखक रस्किन बांड की कहानी पर आधारित फिल्म “द ब्लैक कैट” लोरियन मोशन पिक्चर के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर आज रिलीज़ हुई।  

‘एवेकनिंग’ और ‘काफिरों की नामज़’ जैसी चर्चित फिल्में बना चुके निर्देशक, प्रड्यूसर भार्गव साइकिया की यह फिल्म ‘फैंटसी’ के इर्द-गिर्द घूमती है और दर्शकों से इस फिल्म ने खासी वाहवाही बटोरी है।

black cat

बीस मिनट की इस शार्ट फिल्म में रस्किन बांड की भूमिका निभाते दिखे टॉम ऑलटर। इस दुनिया को अलविदा कहने से पहले ये फिल्म मुख्य भूमिका में टॉम ऑलटर की आखिरी फिल्म है। फिल्म में ‘मिस बेलोस’ की भूमिका शर्नाज़ पटेल ने निभायी है और साथ ही होगी एक काली बिल्ली। 

इसी साल सितंबर में रस्किन बांड के लिये मसूरी के वुडस्टॉक स्कूल में फिल्म की खास कॉस्क्रीनिंग रखी गई थी। इस मौके पर फिल्म के बारे में बात करते हुए बांड ने कहा कि, “ये फिल्म बच्चों को ही नही, बड़ों और फिल्मों के चाहने वालों के लिये एक बढ़िया फिल्म साबित होगी।”  इस फिल्म को लेकर साइकिया के नज़रिये से भी बांड काफी खुश हुये । वो कहते हैं कि, “साइकिया ने उपन्यास को फिल्म में उतारते हुए कहानी के मूल चरित्र से खिलवाड़ नहीं किया है जो काबिले तारीफ है।” 

इस फिल्म ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर खासी वाहवाही बटोरी है। इनमें अमेरिका में ऊटा फिल्म फेस्टीवल के साथ-साथ श्रीलंका से लेकर हैदराबाद और गुवाहाटी में फिल्म ने अपनी धाक जमाई है।