पहली बार श्रीनगर पंहुचकर भावुक हुए अदनान समी

0
408

भारत की नागरिकता ले चुके पाकिस्तानी गायक और संगीतकार अदनान समी ने हाल ही में पहली बार कश्मीर की घाटी का दौरा किया और श्रीनगर में डल झील पर उनका कांसर्ट हुआ। इस मौके पर अदनान ने घाटी के साथ अपने पुराने रिश्तों को याद करते हुए कहा कि उनकी मां का रिश्ता जम्मू से था और पंडित शिव कुमार शर्मा से उन्होंने संतूर बजाना सीखा था।

अदनान ने कहा कि, “पहली बार श्रीनगर आकर उनका बरसों पुराना सपना सच हो गया।” उनके कांसर्ट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रीजिजू भी थे। इस कांसर्ट को लेकर अदनान ने कश्मीर घाटी के कुदरती नजारों की दिल खोलकर तारीफ की और कहा कि वे जल्दी यहां लौटना पसंद करेंगे।

श्रीनगर में अदनान की मुलाकात राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ भी हुई। दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर इस कांसर्ट को लेकर कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ओमर अबदुल्ला के साथ कांसर्ट में कम दर्शकों के आने को लेकर अदनान की उनसे भिडंत हो गई। कांसर्ट के दौरान अदनान ने फिल्म ‘अजनबी’ के साथ ‘मैं सिर्फ तेरा महबूब तू मेरी महबूबा’ से लेकर ‘बजरंगी भाईजान’ के ‘भर दे झोली…. ‘से दर्शकों का दिल जीत लिया।