500 नहीं, अब 15 लोग ही होंगे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ रैली का हिस्सा

0
440

राज्यमंत्री रेखा आर्य की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ रैली में अब 500 की जगह केवल 15 लोग ही देहरादून से हरिद्वार जाएंगे। शुक्रवार तड़के प्रस्तावित दूधली मार्ग का मुआयना करने के बाद रेखा आर्य ने यह निर्णय किया। विधानसभा स्थित अपने ऑफिस में मीडिया से बातचीत में उन्होंने रैली के फाइनल रूट की जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी करेंगे रैली का समापन
राज्यमंत्री ने बताया कि 17 सितंबर को सुबह आठ बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पुलिस लाइन से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पुलिस लाइन से चलकर रैली विधानसभा के पास सभा में तब्दील हो जाएगी। वहां सभी को बेटियों को बचाने का संकल्प दिलाने के बाद सभी वापस लौटा दिया जाएगा। केवल रेखा आर्य कुछ प्रोफेशनल साइकिल चालकों के साथ हाईवे से होते हुए हरिद्वार रवाना होंगी। हरिद्वार में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी रैली का समापन करेंगी। अब तक महिला बाल विकास विभाग को विभिन्न कंपनियों से सीएसआर के तहत 200 से ज्यादा साइकिल मिल चुकी हैं।
खस्ताहाल सड़क को देख बदला प्लान
बीते रोज विस में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में तय किया गया कि हाईवे की जगह दूधली होते हुए रैली डोईवाला जाएगी। वहां से रेखा आर्य कुछ लोगों के साथ हाईवे से हरिद्वार जाएंगी। बाकी लोग वाहनों से आएंगे। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को रेखा ने महिला और बाल विकास विभाग के अफसरों के साथ सुबह सवेरे ही दूधली सड़क का मुआयना किया। सड़क की खस्ता हालत देख उन्होंने इरादा बदल दिया। यदि 500 साइकिल हाईवे पर चलती तो व्यवस्था बिगड़ सकती थी। इसलिए ही रैली का रूट बदला है। दूसरी तरफ रेखा ने कहा कि, साइकिल रैली को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। इसके पीछे छिपी भावना को समझा जाना चाहिए। इस आयोजन के बाद कम लिंगानुपात वाले चंपावत, पिथौरागढ़ और चमोली में भी जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे।