किडनी कांड: पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, चलाया सर्च अभियान

0
503

दून पुलिस ने सर्च वारंट लेकर नेचर विला के कमरा नम्बर 130 में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके अलावा दून पुलिस ने किडनी कांड के मुख्य आरोपी डा. अमित कुमार पर पूरे देश में अलग-अलग जगहों पर दर्ज मुकदमों की भी लिस्ट बनाई है।

कोर्ट से तलाशाी वारंट मिलने के बाद शुक्रवार को दून पुलिस की टीम द्वारा किडनी कांड के नामजद आरोपी राजीव चौधरी के नेचर विला स्थित कमरा नंबर 130 में सर्च अभियान चलाया गया। विवेचक उपनिरीक्षक भुवनचंद पुजारी के नेतृत्व में पुलिस टीम करीब पौने 9 बजे नेचर विला स्थित कमरा नंबर 130 में पहुंची। जहां करीब दो से ढाई घंटे तक पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने सबूतों को इकट्ठा कर कार्यवाही करते हुए कई दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया गया। पुलिस टीम को नेचर विला रिसोर्ट से 5 अलग- अलग लिफाफों में डोनर व्यक्तियों की मेडिकल रिपोर्ट मिली।
पुलिस का दावा है कि इसमें से एक लालजी भाई की एंजियोग्राफी है। जो कि घटना में पीड़ित भी है। इसके अलावा पुलिस को कमरे से एक चेक बुक कोटक महिंद्रा बैंक की मिली है। इसके साथ ही हॉस्पिटल के साथ एग्रीमेंट की कापी, सेंचुरी गंगोत्री हॉस्पिटल के अंग्रेजी में विज्ञापन की फोटो कापी, सेंचुरी गंगोत्री हॉस्पिटल की ओपनिंग पंपलेट भी दून पुलिस ने कब्जे में लिया है। इसके अलावा पुलिस को कमरे से कई अन्य अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
खंगाली जा रही अमित रावत की हिस्ट्री
दून पुलिस ने शुक्रवार को किडनी कांड के मुख्य आरोपी डा. अमित रावत की हिस्ट्री भी खंगाली। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि अब तक की जानकारी जो पुलिस को मिली है उसमें आरोपी के खिलाफ 2011 में चंडीगढ़, 1995 में जयपुर, 2000 में आन्ध्रप्रदेश में, 2006 में दिल्ली के किडनी कांड से संबंधित मुकदमे जबकि 2008 में गाजियाबाद में फर्जी पासपोर्ट को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है।