काशीपुर- मर्दानियों ने शराब के विरोध में किया उग्र आंदोलन

0
572

मर्दानियों का मदिरा के विरोध में प्रदर्शन दिन ब दिन उग्र होता जा रहा है। जहां दुकान हटाने को लेकर अब तक महिलाए सिर्फ नारों और विरोध तक सिमित थी वहीं अब मर्दानियों ने हाथों मे डंडे और पत्थर लेकर विरोध उग्र कर दिया है। काशीपुर में जसपुर खुर्द और मानरोड पर खुली नयी दुकानों को बंद करने के साथ ही महिलाों ने शराब की बोतलें फोड डाली और दुकान पर ताले लगा दिये। यही नहीं कुछ जगहों पर तो महिलाओं ने मार्ग जाम करते हुए डंडो अौर पत्थरों से लोगों को मारना तक शुरु कर दिया।

मर्दानियों का ये रुप देख लोग रास्ता बदलने को मजबूर हो गये। यहां तक की महिलाओं ने मीडिया कर्मियों को भी नहीं बख्शा और मोबाईल तक तोड डाले, किसी तरह से लिय़े गये ये दृश्य ही आपको बता सकते हैं कि मदिरा के खिलाफ मर्दानियों का ये विरोध प्रदर्शन कितना उग्र है।

mardani1

अंग्रेजी शराब की दुकान हटाने को लेकर महिलाएं सड़क पर बैठ गईं। उन्होंने सड़क जाम कर जमकर हंगामा काटा। महिलाओं ने दुकान हटाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन भी दिया है। उनका आरोप है कि शराब पीकर नशे में लोग गुंडागर्दी करते हैं।मानपुर रोड स्थित आरके मिल के सामने खुली अंग्रेजी शराब की दुकान बंद कराने के लिए मोहल्ला विश्वनाथपुरम की महिलाएं शराब की दुकान के सामने एकत्रित हुईं। उन्होंने सड़क पर बैठकर दुकान बंद कराने के लिए आज करो, अभी करो के नारे लगाकर जमकर हंगामा काटा।

साथ ही महिलाओं ने क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रही कच्ची शराब बंद कराने की भी मांग की। उन्होंने कच्ची शराब बिकवाने के लिए पुलिस पर घूस लेने का आरोप लगाया। कहा कि जब भी कच्ची शराब माफिया के खिलाफ शराब बंद कराने का बीड़ा उठाते हैं तो पुलिस को हफ्ता देने की बात करते हैं।

सूचना पर आबकारी निरीक्षक विष्णु थापा भी मौके पर पहुंची। उन्होंने महिलाओं से बातचीत की, लेकिन महिलाओं ने एक नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि कच्ची शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही अंग्रेजी शराब की दुकान बंद कराई जाए। महिलाओं ने चेतावनी दी कि शराब दुकान नहीं हटाई गई तो दुकान में तोड़फोड़ की जाएगी।