आमंत्रण यात्रा के साथ ऐतिहासिक नंदा महोत्सव शुरू

0
687

नगर के ऐतिहासिक नंदा देवी महोत्सव की शुरुआत कदली वृक्ष आमंत्रण यात्रा के साथ प्रारंभ हो गई। शनिवार की सुबह कदली खामों की शोभायात्रा पूरे नगर का भ्रमण करते हुए नंदा देवी मंदिर पहुंची। छोलिया टीम की आकर्षक प्रस्तुति ने यात्रा में चार चांद लगाए। नंदा देवी मंदिर से गाजे-बाजे व नगाड़े-निशान के साथ कदली वृक्ष आमंत्रण यात्रा शुरू हुई।

मां नंदा-सुनंदा के जयकारों के साथ निकली धार्मिक व सांस्कृतिक यात्रा रायस्टेट स्थित माधवकुंज निवास पहुंची। जहां पं. विपिन चंद्र पंत के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राजा की भूमिका निभा रहे कैलाश बिनवाल, विधायक करन माहरा, नंदा देवी समिति अध्यक्ष हरीश साह आदि ने पूजा-अर्चना और अनुष्ठानों के साथ विधिवत कदली वृक्षों को आमंत्रित किया।
रविवार से नंदा-सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण शुरू होगा।
28 अगस्त को अपराह्न जूनियर, सीनियर स्कूल वर्ग की चित्रकला, ऐपण प्रतियोगिता होगी, सायं बाल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। 29 को ब्रह्म मुहूर्त में नंदा-सुनंदा की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। कदली आमंत्रण यात्रा में कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष मोहन नेगी, विमल भट्ट, एलएम चंद्रा, पंकज साह, किरन साह, जयंत रौतेला, यतीश रौतेला, सतीश पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।