गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दशहत का माहौल

0
689

अल्मोड़ा/सामेश्वर। ग्रामीणों की तमाम शिकायतों के बाद भी अब तक गुलदार को पकड़ा नहीं जा सका है, जिस कारण पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

बौरारो घाटी के अनेक गांवों में पिछले कई दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है। इस क्षेत्र में गुलदार अब तक छह से अधिक मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। पिछले दिनों गुलदार ने पशुपालक हरीश राणा, नवीन राणा, गुसाई सिंह और हरी सिंह के छह से अधिक मवेशियों को घात लगाकर बैठे गुलदार ने अपना शिकार बना लिया, जिसके बाद से ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर शीघ्र गुलदार को पकड़ा नहीं गया तो वह आंदोलन शुरू कर देंगे। ग्रामीणों ने वन विभाग से ग्रामीणों को मारे गए मवेशियों का मुआवजा दिए जाने और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए जाने की मांग की।
ग्रामीणों ने कहा है कि गुलदार को कई बार आबादी वाले इलाकों में देखा गया है, जिसके बाद से महिलाओं और बच्चों का इधर-उधर जाना दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार वन विभाग के अधिकारियों से कार्रवाई की मांग भी की, लेकिन इसके बाद भी गुलदार को पकड़ने के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।