नाडा गांव के लोग करेंगे चुनाव का बहिष्कार

0
742

जौनसार बाबर क्षेत्र नाडा गांव के लोगों ने गांव और सड़क का सुधार नहीं होने पर मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायत की और क्षेत्रवासियों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर आरपार की लड़ाई की बात कही है।
लाभामण्डल के नाडा मोटर मार्ग का सुधार नहीं होने से नाराज ग्राम सभा नाडा भत बोन्दूर तहसील चकराता क्षेत्र वासियों ने एकत्र होकर मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायत की और कहा कि आजादी के 70 सालों के बाद भी नाडा गांव के लोगों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। वे सरकार और नेताओं के दोगले स्वभाव से तंग हैं।
नेता चुनाव के लिये वोट मांगने आते हैं और उनकी हर समस्या के समाधान का वादा करके जीतने के बाद क्षेत्र में आते ही नहीं|समस्या का निस्तारण तो दूर की बात है। क्षेत्र के लोगों का कहना हैं कि लाभामण्डल से नाडा तक जीप मार्ग की हालत बेहद खस्ता है। जिलाधिकारी वनाधिकारी कालसी,चकराता, आपदा प्रबन्धन को कई बार सूचित किया जा चुका है पर आज तक सड़क नहीं बन पाई है।
उनका कहना है कि यह सड़क चार-पांच वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत हो चुकी थी पर सड़क का निर्माण कार्य आज तक नहीं हुआ है| समस्याओं से त्रस्त क्षेत्रवासियों ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार की बात कही है।