मौसम की खराबी से उज्जैनी नहीं हुई रवाना, कई ट्रेनें लेट

0
702

मौसम का असर ट्रेनों पर पड़ने लगा है। यही कारण है कि दून आनेे-जाने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनों पर इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। उज्जैनी एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को दून नहीं आई। जिसके चलते यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

राजधानी देहरादून में पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से यहां आने-जाने वाले गाड़ियों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उज्जैनी एक्सप्रेस ट्रेन अप-डाउन 5 दिसम्बर से 14 फरवरी के बीच दून तक नहीं चलेगी। इस ट्रेन को रेलवे ने हरिद्वार तक चलाने का फैसला लिया है। यह सप्ताह में दो दिन मंगलवार और बुधवार को देहरादून से जाती है। जबकि गुरुवार और शुक्रवार को दून आती है।

मंगलवार को लंबी दूरी से आने-वाली कई गाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से देहरादून पहुंची। दून हावड़ा 4:10 मिनट की देरी से दून पहुंची। वहीं इलाहाबाद लिंक तीन घंटे की विलंब से पहुंची। जबकि शताब्दी 15 मिनट तो राप्ती गंगा एक्सप्रेस अपने तय समय से एक घंटे की देरी से पहुंची। गोरखपुर देहरादून 1:30 मिनट की देरी आई है, जिसे डेढ़ घंटे की देरी से रवाना किया जाएगा।

स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि, “कई लंबी दूरी तय करने वाली गाड़ियां अपने समय से विलंब में पहुंची, लेकिन देहरदून से गाड़ियों को समय से रवाना किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को ज्यादा परेशानी न उठानी पड़े।”