देश में पहली मेडिकल थ्रिलर फिल्म ‘उम्मीद’ का ट्रेलर लॉन्च

0
511

22 सितम्बर को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘उम्मीद’ को देश की पहली मेडिकल थ्रिलर फिल्म कहा जा रहा है। हाल ही में मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। पूर्व में रामगोपाल वर्मा के लिए फिल्म ‘प्यार तूने क्या किया’ (फरदीन खान-उर्मिला) का निर्देशन करने वाले रजत एस मुखर्जी ने इस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन किया है।

फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में मिलिंद गुणाजी, फ्रेडी दारुवाला, अंजलि पाटिल, दलीप ताहिल, मोहन कपूर, अंचित कौर, पल्लवी दास, यतिन कार्येकर हैं। अमित सेतिया इस फिल्म के निर्माता हैं। निर्देशक रजत मुखर्जी का कहना है कि ये देश का पहला मेडिकल थ्रिलर है, जिसमें गैरकानूनी रूप से बनने वाली दवाइयों के निर्माण के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया गया है।

रजत ने कहा कि ये फिल्म दिखाती है कि कैसे बड़ी बड़ी दवाइयां बनाने वाली कंपनियां इस धंधे में शामिल हैं और आम लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि फिल्म रिलीज होने के बाद सरकार भी इस तरफ ध्यान देगी और इसे रोकने के लिए कुछ कदम उठाएगी। इस फिल्म में इन दवा निर्माण कंपनियों की राजनैतिक हैसियत रखने वाले नेताओं के साथ कनेक्शन को भी दिखाया गया है। रजत और उनकी टीम का दावा है कि इस विषय पर इससे पहले कोई फिल्म देश में नहीं बनी है।