ट्रैफिक समस्याओं के लिये पुलिस ने मांगे इन भाषाओं में सुझाव

0
817

उत्तराखंड में क्षेत्रीय भाषाओं के बचाने और बढ़ाने के लिये किये जा रहे प्रयासों में ट्रैफिक विभाग ने भी हिस्सा ले लिया है। 16 जनवरी से ट्रैफिक पुलिस देहरादून ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से गढ़वाली,कुमाउंनी,जौनसारी,अंग्रेजी और हिंदी में लोगो से ट्रैफिक व्यवसथाऐं बेहतर करने के लिये सुझाव मांगना शुरु कर दिया है।

traffic

आए दिन हम देखते हैं कि शहर के सबसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र पलटन बाजार में लोग अपनी दोपहिया वाहन लेकर घुस जाते हैं जिससे पैदल चलने वालों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।जी हां पलटन बाजार के लिए कोई भी दिन खाली नहीं होता, रविवार हो या सोमवार, हर रोज़ लगभग एक जैसी भीड़ होती है।इसी भीड़-भाड़ को देखते हुए ट्रैफिक डायरेक्टरेट उत्तराखंड पुलिस के फेसबुक पेज के माध्यम से आम जनता से राय मांगी गई है जिसपर लोगों ने अपनी प्रतिक्रया भी दी है।आपको बतादें कि ट्रैफिक निदेशक केवल खुराना ने इससे पहले अपने देहरादून एसएसपी कार्यकाल के दौरान पलटन बाजार में वाहनों की आवाजाही रुकवा चुके हैं।

बात यह है कि फेसबुक पर यह पोस्ट डालने के कुछ ही घंटो में लोगों ने इसपर अपनी राय दी जिसमें 90प्रतिशत लोगों ने पलटन बाजार में गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है।इस पोस्ट के नीचे लोगों ने अलग-अलग मसलों पर अपनी राय दी है, किसी ने इंदिरा मार्केट में दो पहिया गाड़ियों की आवाजाही रोकने की राय दी है तो कोई फुटपाथ पर लगे रेड्डियों को हटाने की मांग रख रहा है।आपको बतादें कि पिछले दिनों उत्तराखंड पुलिस ने एक बैठक में यह बात साफ की थी कि ट्रैफिक से जुड़ी सभी परेशानियों को उत्तराखंड पुलिस 3 क्षेत्रीय भाषाओं के साथ ही हिंदी और अंग्रेजी में लोगों के सामने रखेगी और उनकी राय लेगी।

post

पलटन बाजार में गाड़ियों को रोकने के अलावा ट्रैफिक डायरेक्टरेट उत्तराखंड पुलिस के फेसबुक पेज पर एक और राय मांगी गई जिसमें पूछा गया कि सार्वजनिक वाहनों (जैसे-बस, विक्रम, आटो)में यात्रा करते समय आपकों क्या-क्या समस्या देखने को मिली या आपने खुद महसूस करी, कृपया शेयर करें, ताकि हम उनका समाधान ढुंढने की कोशिश कर सकें।

इसपर भी लोगों ने कुछ ही घंटो में अपना रेस्पांस दिया और कहा कि विक्रम में सवारियों को बैठाने की सीमा निर्धारित होनी चाहिए, पीछे केवल 6 लोग और आगे 1 सवारी बेठानी चाहिए।किसी ने कहा कि हर जगह विक्रम के रुकने से ट्रैफिक जाम लगता है तो विक्रम के रुकने के लिए स्टॉप निर्धारित होने चाहिए, ऐसे बहुत सी राय लोगों ने पोस्ट के नीचे दी है।

इसपर टीम न्यूजपोस्ट से बातचीत करते हुए ट्रैफिक निदेशक केवल खुराना ने कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं में लोगो की राय मांगना सच में कारगर साबित हुआ है,लोगों ने दिल खोल कर फीडबैक दिया है,7 हजार कमेंट्स,4 हजार लाइक्स और बहुत से लोगों ने हमारे पोस्ट शेयर भी किए है।” उन्होंने कहा कि, “हम लोगों अब फीडबैक पर काम करने में लगे हुए है कि कैसे चीजे बेहतर कर सकें और आने वाले रविवार को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में हम प्रयोग भी करने वाले हैं।” इसके साथ ही खुराना ने कहा कि, “पलटन बाजार में बहुत से लोगों ने रिएक्शन दिया है और छेड़खानी और धक्का-मुक्की की बात सामने आई है जिसपर हम काम करने की सोच रहे हैं। इसके अलावा हमारे पास 100 वालिटिंयर है जो अपने शहर के लिए 15 मिनट दे सकते हैं जिसमें हम इन सभी वालिंटियर द्वारा नो-पार्किंग ज़ोन में लगाई गाड़ीयां हटाने को कहेंगे।” केवल खुराना ने कहा कि, “और तो और अब हम एक ड्यूटी चार्ट रखेंगे जिसमें लोग ड्यूटी के दौरान अच्छा काम करने वाले ट्रैफिक पुलिस की सराहना भी कर सकते हैं और गलत काम करने वाले पुलिस की शिकायत भी कर सकते हैं जिसके बाद हम पुलिसवालों को उनके काम के अनुसार सराहना और दंड भी देंगे।”

ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह बहुत ही सराहनीय पहल है लेकिन देखना यह है कि क्या वाकई इन सभी समस्याओं पर ट्रैफिक पुलिस लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी या नहीं।