हैवान बनी शिक्षिका

0
721

बच्चे को हल्की खरोंच भी लग जाए तो मां बाप का दिल कराह उठता है। खुद मुश्किलों में रहने के बाद भी पैरेंट्स बच्चों को किसी भी कीमत पर तकलीफ नहीं दे सकते। मगर न जाने क्यों समाज में अब बच्चों से हिंसक स्तर तक मारपीट करने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला काशीपुर क्षेत्र के दडिय़ाल रोड स्थित, प्रतिष्ठित मारिया असम्पा विद्यालय का सामने आया है, जहां एक शिक्षिका ने मासूम बच्चों को इस कदर पीटा कि वह अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो सका। उसका कसूर केवल इतना था कि दिए गए होमवर्क को वह समय से पूरा नहीं कर सका।

बताया जाता है कि कक्षा चार में पढऩे वाला अंशुमान सिंह (आठ वर्ष), पुत्र नवीन सिंह, काशीपुर में अपनी नानी के साथ रहता है। उनके माता पिता बाहर काम करते हैं। आज शुक्रवार को जब वह विद्यालय गया तो होमवर्क पूरा न करने पर विद्यालय की शिक्षिका प्रिया ने पहले तो मासूम अंशुमन को घुटनों के बल पर चलाया। इसके बाद भी शिक्षिका का मन नहीं भरा तो उसने  अंशुमान को छड़ीसे इतना पीटा कि इसका शरीर नीला पड़ गया। अंशुमान जब घर पहुंचा तो उसने अपनी नानी को घटना के बारे में बताया। नानी जब स्कूल के प्रधानाचार्य के पास शिकायत करने पहुंची तो वहां से उसे भगा दिया गया।

इसके बाद नानी आस पास के लोगों के साथ कोतवाली पहुंची और कार्रवाई की मांग को लेकर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उधर, कोतवाल रचिता जुयाल ने बताया कि मासूम के साथ हुई मारपीट का मामला प्रकाश में आया है, उन्होंने चौकी प्रभारी को मौके पर भेजा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।