विवि पर लगाया गलत रिजल्ट जारी करने का आरोप

0
451

डीएवी कॉलेज छात्रसंघ ने गढ़वाल विवि से एलएलबी के छठे सेमेस्टर के एक विषय के लिए स्पेशल बैक परीक्षा कराने की मांग की है। छात्रसंघ पदाधिकारियों का दावा है कि विवि की ओर से रिजल्ट में गड़बड़ी हुई जिससे काफी छात्रों के कम नंबर आए हैं।

गुरुवार को छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम सिमल्टी के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य डा.देवेंद्र भसीन के माध्यम से गढ़वाल विवि के कुलपति को ज्ञापन भेजा। सिमल्टी ने बताया कि एलएलबी छठे सेमेस्टर के ‘ऑफेंस अगेंस्ट चिल्ड्रन एंड जुविनाइल ऑफेंसिसस, लैंड लॉ एंड प्रॉपर्टी राइट्स’ विषय की परीक्षा कॉलेज के कुल 250 छात्रों ने दी थी। केवल इसी विषय में 120 से अधिक छात्रों के बहुत ही कम नंबर आए हैं जिससे विवि की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंतिम सत्र होने के कारण छात्र इसके बाद विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और बार काउंसिल की परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं लेकिन इतने कम अंक लाने पर उन्हें यह मौका गंवाना पड़ेगा। उन्होंने विवि प्रशासन से मांग की है कि केवल इस विषय के लिए जल्द से जल्द स्पेशल बैक परीक्षा करवाई जाए। छात्रों की मांग पर प्राचार्य ने विवि में वार्ता की जिसके बाद उन्होंने अगले दो से तीन दिन में इस विषय पर निर्णय देने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व अध्यक्ष राहुल कुमार, आशीष रावत, सुमित यादव, हन्नी सिसौदिया, मोहित पेटवाल, जितेंद्र बिष्ट, निखिल आदि मौजूद थे।