हरीश रावत ने मेरे साथ किया धोखा – शिल्पी अरोड़ा

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जनरल सेक्रेटरी  शिल्पी अरोड़ा ने आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।देहरादून प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में शिल्पी अरोड़ा अचानक रो पड़ी उन्होंने खुद को टिकट न मिलने की वजह हरीश रावत को बताया उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने उनका टिकट काटा है उन्होंने हरीश रावत पर यह भी आरोप लगाया कि पार्टी ने उनका न केवल शोषण किया बल्कि महिलाओं को टिकट भी नहीं दिया है  उन्होंने कहा कि वह हरीश रावत को बताएंगी कि जिताऊ उम्मीदवार किसे कहते हैं , इसमें मेरी जान को भी खतरा है , मेरा चरित्र हनन भी किया जायेगा लेकिन मैं जवाब दुंगी हरीश रावत को , ये कह कर शिल्पी अरोड़ा रो पड़ी । शिरपुर उन्होंने यह भी कहा कि जब प्रदेश में 24 ठाकुरों  को टिकट दिया  जा सकता है तो महिलाओं को टिकट क्यों नहीं दिया जा सकता।

उन्होंने कहा कि मैने हमेशा पार्टी का साथ दिया है और हरीश रावत की हल्द्वानी रैली में भी मै उनके साथ थी,पूरे देश में मैने संघर्ष किया है।उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने मेरे साथ धोखा किया है,पिछली बार भी हरीश रावत ही जिम्मेदार थे मेरा टिकट कटाने के लिए,मुझे हर तरह से प्रताड़ित किया गया और शोषण किया गया है।उन्होंने कहा कि मै महिला शोषण और सामंतवादी मानसिकता के खिलाफ इस बार किच्छा से चुनाव लड़ूंगी।