एक ही दिन में दो परीक्षाएं, छात्र परेशान

0
439
same exam dates leave students in mess

एक ही दिन में दो परीक्षाएं होने से अभ्यर्थी असमंजस में हैं। आवेदन करने वाले किस परीक्षा में शामिल हों और किसे छोड़े इस बात को लेकर काफी परेशान हैं, जबकि भविष्य के लिहाज से दोनों ही परीक्षाएं महत्वपूर्ण हैं। यदि तिथि में बदलाव न हुआ तो कई अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित हो जाएंगे।
कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आईआईएफटी) की प्रवेश परीक्षा इस बार एक ही दिन पड़ रही है। आईआईएफटी ने 26 नवंबर को प्रवेश परीक्षा कराने की घोषणा की है, जबकि कैट की प्रवेश परीक्षा भी इसी दिन होनी है। ऐसा पहली बार है जब मैनेजमेंट की दो राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं एक ही दिन हो रही हैं। इससे छात्र परेशान हैं कि कौन सी परीक्षा में बैठें।
आईआईएफटी अपने दिल्ली और कोलकाता कैंपस में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम कराता है। जबकि कैट के जरिए समस्त आईआईएम के अलावा कई बड़े बिजनेस स्कूलों में प्रवेश का मौका मिलता है। गत वर्षों में आईआईएफटी अपनी परीक्षा पहले कराता था। उसके एक सप्ताह बाद कैट होता था। पिछली बार कैट दिसंबर में हुआ था। इसी को ध्यान में रखते हुए आईआईएफटी ने 26 नवंबर को परीक्षा की तिथि घोषित की थी। कैट की आयोजन समिति ने भी परीक्षा इसी दिन रख दी।
करियर लॉन्चर के निदेशक अमित मित्तल ने बताया कि मैनेजमेंट के छात्रों के लिए यह दोनों ही परीक्षा महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों ने आईआईएफटी और कैट प्रशासन को ई-मेल किया है। इसमें परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग की गई है। संभवत: आईआईएफटी प्रशासन परीक्षा की तिथि में बदलाव करेगा क्योंकि आईआईएफटी के परीक्षा केंद्र कम होते हैं, जबकि कैट के परीक्षा केंद्र अपेक्षाकृत ज्यादा होते हैं।