याचिका खारिज, सहारा की एंबी वैली होगी नीलाम

0
609

सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह की इस अर्जी को खारिज कर दिया है कि एंबी वैली को नीलाम नहीं किया जाए। सहारा समूह की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि सितंबर तक एंबी वैली की नीलामी रोकी जाए। उस समय तक सहारा समूह 15 सौ करोड़ रुपए का इंतजाम कर लेगा।

आज सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने कहा कि वे तीस चालीस साल से प्रैक्टिस कर रहे हैं लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई जायज अर्जी ठुकरा दी गई हो। जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि वे भी तीस चालीस सालों से हैं।

कल सहारा समूह ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया था कि एंबी वैली की नीलाम न की जाए। सहारा समूह ने जब इसे सुप्रीम कोर्ट में मेंशन किया तो कोर्ट ने कहा कि हम आपकी अर्जी पर जल्द ही सुनवाई करेंगे। सहारा समूह ने कहा कि वो अपने निवेशकों के पैसे चुकाने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं। पिछले 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय को कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने सहारा समूह को 7 सितंबर तक 1500 करोड़ रुपये जमा करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि अगर सहारा समूह 7 सितंबर तक 1500 करोड़ रुपये जमा नहीं करता है तो लिक्विडेटर एंबी वैली को बेचने की प्रक्रिया शुरु करेंगे।

पिछले पांच जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख से कहा था कि अगर 15 जुलाई तक 552 करोड़ रुपये जमा नहीं किए तो सुब्रत राय को जेल जाना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर 552 करोड़ जमा नहीं किए गए तो एंबी वैली को नीलाम कर दिया जाएगा। सुनवाई के दौरान सहारा की ओर से कहा गया था कि एंबी वैली को गिद्धों के आगे मत सौंपिए। सुब्रत राय ने 15 जून को 1500 करोड़ की जगह पर 773 करोड़ रुपये सेबी को जमा किए थे।

उसके पहले की सुनवाई के दौरान सहारा ने कोर्ट को बताया कि उसने लंदन के ग्रासवेनॉर होटल को जीएच इक्विटी यूके लिमिटेड को बेच दिया है। सहारा प्रमुख ने 27 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में दो हजार करोड़ रुपए से अधिक के दो पोस्ट डेटेड चेक जमा कराए थे। एक चेक 1500 करोड़ के और दूसरे चेक 552 करोड़ रुपये के सौंपे गए।

पिछले 17 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह द्वारा तय समय पर सुप्रीम कोर्ट में रकम जमा न करने पर एंबी वैली की नीलामी के आदेश दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने बांबे हाईकोर्ट को ऑफिशियल लिक्विडेटर नियुक्त किया था। ऑफिशियल लिक्विडेटर नीलामी प्रक्रिया को शुरू करेगा। सहारा समूह ने एंबी वैली की कीमत 34 हजार करोड़ रुपए लगाई है।