कांवड़ मेला सिर पर, लेकिन हाइवे मार्ग बदतर हालत में

0
512

कांवड़ मेला प्रारंभ होने वाला है लेकिन हाइवे मार्ग की हालत बद से बदतर होती चली जा रही है। बरिश होने के पश्चात हाइवे मार्ग पर चिकनी मिट्टी वाहन चालकों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही है। मिट्टी के टेले हाइवे मार्ग पर लगे हुए हैं। बरिश होने से मिट्टी हाइवे मार्ग पर गारा कीचड़ उत्पन्न कर देती हैं। आये दिन जाम की स्थिति मार्ग पर लगी रहती हैं।

प्रशासन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिसके चलते कांवड़ मेले के दौरान हाइवे मार्ग से कांवड़ियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। क्योंकि, अब तक हाइवे निर्माण पूरा होने के आसार कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। जगह-जगह मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं। जरा सी वर्षा के बाद हाइवे मार्ग की हालत बद से बदतर हो जाती हैं, जबकि लाखों की संख्या में शिव भक्त कांवड़ियें पैदल के अलावा डाक कांवड़ के रूप में भी लाखों की संख्या में वाहनों को लेकर हरिद्वार आस्था की नगरी में पहुंचते हैं। प्रशासन हाइवे मार्ग को लेकर उदासीनता बरत रहा है।


कई किलोमीटर तक हाइवे मार्ग की स्थिति एक जैसी ही नजर आ रही है कहीं से भी निर्माण कार्य पूरा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। धूल मिट्टी के अम्बार हाइवे मार्ग पर लगे हुए हैं। हाइवे मार्ग के किनारे अपना व्यापार चला रहे दुकानदार काफी हताश व परेशान है क्योंकि व्यापारियों का व्यापार चैपट हो चला हैं। दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंचते हैं। हाइवे मार्ग निर्माण अधर में लटकने से पंचपुरी के लोगों के लिए भी परेशानियां बनी हुई हैं, क्योंकि विभिन्न काॅलोनियां हाइवे मार्ग से ही जुड़ी हुई है जिसके चलते मार्ग पर फैली मिट्टी वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का सबब बनी हुई हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि कांवड़ मेला प्रारंभ होने वाला है लगता है प्रशासन भगवान भरोसे ही कांवड़ मेले को सम्पन्न करना चाहता है मात्र प्रशासन बैठकें तो ले रहा है, लेकिन व्यवस्थाओं में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। कांवड़ मेला प्रारंभ होने वाला है, लेकिन हाइवे मार्ग की हालत बद से बदतर होती जा रही है।