पांच दिन से अंधेरे में जीवन काटने को मजबूर हैं इस इलाके के लोग

0
740
DEMO PIC

चकराता। ट्रांसफार्मर फुंकने से मंझगांव में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। बीते पांच दिन से गांव में लाइट नहीं है। शाम ढलते ही गांव में अंधेरा पसर जाता है। लोगों को अंधेरे में रात काटनी पड़ रही है। रोजमर्रा के काम निपटाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

24 जनवरी से गांव में लाइट नहीं है। ग्राम प्रधान सुरेश थपलियाल, बलवीर सिंह, सूरत सिंह, संजू, ‌सुंदर लाल का कहना है कि लाइट न होने से 70 परिवारों की दिनचर्या गड़बड़ा गई है। बिना लाइट के कड़ाके की ठंड में लोगों के लिए रात काटना मुश्किल हो गया है। बोर्ड परीक्षा के छात्रों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। लोगों को जोक्टी और लालटेन के सहारे रात काटनी पड़ रही है। बिजली उपकरण शोपीस बने हुए हैं। शिकायत के बाद भी अब तक कोई विभागीय कर्मचारी ट्रांसफार्मर की सुध लेने नहीं पहुंचा है। एसडीओ चकराता योगेश कुमार प्रजापति ने कहा कि सोमवार को ट्रांसफार्मर बदलवा कर बिजली आपूर्ति कर दी जाएगी।