पुलिस ने पकड़ा शराब का बड़ा जखीरा

0
704

जनपद देहरादून में कई शिक्षण संस्थान व मैनेजमेट संस्थानो में काफी समय से यह जानकारी मिल रही कि इन संस्थानो में अपराधी किस्म के लोगो के द्वारा नशे का अवैध कारोबार फैलाया जा रहा है। जिससे छात्रो का भविष्य अंधकार मे होता जा रहा है, ये लोग संस्थानो के छात्रो को जो बाहर से यहाँ पढने आये होते है को अपना निशाना बनाते है और फिर इनके माघ्यम से ये लोग अन्य संस्थानो के छात्रो को यह नशा उपलब्ध कराते है।

ये लोग मुख्यतः संस्थानो के आसपास ठेलीे मे या चाय की दुकानों पर बैठते है या फिर संस्थानो में घूमकर यहाँ कार्य करते है, आम जनता के द्वारा भी समय-समय इसकी शिकायत की गई है, इस शिकायत को ध्यान मे रखते हुये नशे के विरूद्व अभियान के अन्र्तगत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार टीम गठित कर नशे का सामान सप्लाई करने वालो की गिरफतारी के लिये अभियान चलाया गया।

जिसके तहत मुखबिर सूचना मिली की कुछ लोग एक कार व एक ट्रक में शराब भरकर सहसपुर की तरफ से आ रहे है, इस सूचना पर झाझरा चौकी पर बैरियर लगाकर चैकिंग प्रारम्भ की गई तो कुछ देर में सफेद रंग स्वीफट डिजायर व उसके पीछे एक ट्रक आता दिखाई दिया जिसको रूकने का इशारा किया गया तो वह गाडी बैक कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर पकडे गये व गाडी की तलाशी लेने पर कार के अंदर 3 लोग बैठे मिले।

तलाशी ली गई तो कार के अन्दर 2 सुटकेस व कार की डिग्गी में से 180 बोतले अंग्रेजी शराब (15 पेटी) तथा एक व्यक्ति के पास से अवैध तमंचा व 4 जिंदा कारतुस, एक अभियुक्त के पास से अवैध खुखरी मिली। इसी प्रकार ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक में तीन अभियुक्त बैठे मिले जिनके पास से 1 अवैध खुखरी व ट्रक में सब्जी के नीचे रखी 285 पेटी अ्रंग्रेजी शराब की बरामद हुयी।

बरामद वाहनों के नम्बर को चैक कराया गया तो इनके द्वारा अपने वाहनो पर फर्जी नम्बर प्लेट का इस्तेमाल किया गया है। अभियुक्तों द्वारा पुछताछ में बताया गया कि, “हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीदकर कभी यमुनानगर-सहारनपुर-भगवानपुर, हरिद्वार,ऋषिकेश के रास्ते पहाडी जनपदों में सप्लाई करते है और कभी यमुनानगर-पोटा-सहसपुर, देहरादून-ऋषिकेश के रास्ते पहाडी जनपदों में सप्लाई करते है।”